Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi के Pithoragarh दौरे को लेकर तेज हुई तैयारियां, 8 से 13 अक्टूबर तक इन जगहों पर नहीं मिलेगी एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 11:31 AM (IST)

    PM Modi Pithoragarh Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 11 और 12 अक्टूबर के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर उच्च हिमालय में तैयारियां तेज हो चुकी हैं। नारायण आश्रम से लेकर ज्योलिंगकोंग गुंजी तक तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान तहसील प्रशासन द्वारा आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने वाले पर्यटकों को इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने का भी निर्णय लिया जा रहा है।

    Hero Image
    PM Modi Pithoragarh Visit: पीएम मोदी के Pithoragarh दौरे को लेकर तेज हुई तैयारियां

    संवाद सूत्र, धारचूला: PM Modi Pithoragarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 11 और 12 अक्टूबर के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर उच्च हिमालय में तैयारियां तेज हो चुकी हैं। नारायण आश्रम से लेकर ज्योलिंगकोंग, गुंजी तक तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान तहसील प्रशासन द्वारा आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने वाले पर्यटकों को इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने का भी निर्णय लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक कार्यक्रम से संबंधित नहीं मिली है कोई आधिकारिक जानकारी

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है जिसके चलते उनके कार्यक्रम को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि रहा है कि पीएम मोदी सबसे पहले नारायण आश्रम आ सकते हैं। नारायण आश्रम के सोसा में हेलीपैड है। उनके संभावित कार्यक्रम में उन्हें ज्योलिंगकोंग जाना है। जहां पर बड़ा हेलीपैड तैयार है।

    व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं मुख्य सचिव 

    प्रदेश के मुख्य सचिव यहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। मोदी यहां पार्वती सरोवर तक जाएंगे, जिसे लेकर पार्वती सरोवर तक दो सौ मीटर पैदल मार्ग को कंक्रीट किया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तहसील प्रशासन द्वारा उच्च हिमालय में प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट जारी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - मोबाइल एप पर भी बनाए जा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, एनएचए टीम ने कार्ड बनाने की दिक्कत को किया दूर

    जिला मुख्यालय में भी तैयारियां तेज

    इनर लाइन परमिट जारी नहीं होने से पर्यटक और यात्री आदि कैलास, ओम पर्वत तक नहीं जा सकेंगे। जिला मुख्यालय में भी तैयारियां तेज हो चुकी हैं। विशेषकर नैनी सैनी हवाई पट्टी से लेकर पीएम की जनसभा स्थल स्पोट्र्स स्टेडियम तक सड़कों का हॉटमिक्स हो रहा है। पीएम नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे और जहां से सीधे सभास्थल पर पहुंचेंगे।

    यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, दून समेत सात जिलों में तेज बौछारों की चेतावनी