Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललुवापानी के पास दो कारों की हुई भिड़ंत, दो शिक्षिकाएं घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jun 2017 06:20 PM (IST)

    चंपावत के खेतीखान-मार्ग में ललुवापानी के पास दो अल्टो कार की भिड़ गई। हादसे में दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। एक शिक्षिका को हायर रेफर किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ललुवापानी के पास दो कारों की हुई भिड़ंत, दो शिक्षिकाएं घायल

    चंपावत, [जेएनएन]: खेतीखान-मार्ग में ललुवापानी के पास दो अल्टो कार की भिड़ गई। हादसे में दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। एक शिक्षिका को हायर रेफर किया गया है।

    पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। एक अल्टो कार ( यूके 03 ए 3799) चंपावत से जैगांव-जैतोली की ओर जा रही थी। जिसको शिक्षक प्रकाश उपाध्याय चला रहे थे और कार में शिक्षिका हेमलता गिरि पत्नी प्रकाश गिरि और कमला जोशी पत्नी महेश जोशी उनके साथ थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों जैगांव-जैतोली जूनियर हाईस्कूल में टीचर हैं। इस दौरान ललुवापानी से चम्पावत की ओर आ रही एक अन्य अल्टो कार (यूके 06 जे 1063) से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। उस कार को  शिक्षक केके उपाध्याय कार चला रहे थे और उनके साथ मोबाइल दुकान स्वामी दयाकृष्ण जोशी थे। 

    दोनों कारें ललुवापानी से पहले पानी के धारे के पास आमने-सामने टकराई। दुर्घटना में महिला शिक्षिका हेमलता गिरि व ममता जोशी को चोट आई हैं, जबकि अन्य सकुशल बच गए। चिकित्सकों ने गंभीर हालत पर हेमलता गिरि को रेफर कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो पलटी, चार लोग घायल

    यह भी पढ़ें: चंपावत में टाटा सूमो खाई में गिरी, तीन गंभीर घायल