Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंपावत पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 02:12 PM (IST)

    नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक युवक कांवड़ मेले में आपूर्ति के लिए चरस ले जा रहा था।

    चंपावत पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा

    चंपावत, [जेएनएन]: नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक युवक कांवड़ मेले में आपूर्ति के लिए चरस ले जा रहा था। 

    पुलिस ने बताया कि कोतवाली मुडीयानी के पास चेकिंग के दौरान युवक से 1.530 किग्रा चरस बरामद हुई। एक पखवाड़े के भीतर चरस के साथ यह तीसरी गिरफ्तारी है। 

    पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजीव शर्मा पुत्र जमुना प्रसाद शर्मा निवासी ईद नागिर नवाबगंज बरेली का बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह मंच तामली से चरस खरीद कर बरेली ले जा रहा था। इसे वह कांवड़ मेले के दौरान नशेड़ियों को बेचता।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में एसएसआई जसवीर चौहान, एसआई दीप शाह, कॉन्स्टेबल रविन्द्र गिरी, सुनील आगरी, दुर्गा नाथ, जीवन सिंह सौंन व उमेश गिरी आदि शामिल थे। एसपी ने उसे गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 का नगद इनाम दिया है। 

    यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख की स्मैक के साथ महिला और उसका साथी गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, छात्रों को करता था आपूर्ति

    यह भी पढ़ें: सहसपुर पुलिस ने स्मैक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार