Uttarakhand आने वाले पयर्टकों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होंगी जिम कार्बेट ट्रेल; मिलेगी नई डेस्टिनेशन
Jim Corbett Trail उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चंपावत में छह जिम कॉर्बेट ट्रेल विकसित किए जाएंगे। इन ट्रेल्स के जरिए पर्यटक जिम कॉर्बेट के जीवन से जुड़े स्थानों को देख सकेंगे और वन्यजीवों का भी दीदार कर सकेंगे। ट्रेल्स के आसपास के गांवों में होम स्टे भी बनाए जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जागरण संवाददाता, चंपावत । Jim Corbett Trail: सीएम पुष्कर धामी की आदर्श चंपावत की परिकल्पना साकार करने के लिए वन विभाग छह कार्बेट ट्रेल विकसित करेगा। जिससे चंपावत को पर्यटन के रूप में नई पहचान दिलाने के साथ रोजगार बढ़ाने व स्थानीय लोगों की आजीविका को समृद्ध करने का काम किया जाएगा।
शनिवार को चंपावत दौरे पर आए प्रमुख वन संरक्षक (सीसीएफ) कुमाऊं डा. धीरज पांडे ने डीएफओ कार्यालय में इसकी जानकारी दी।
बर्ड वाचिंग के लिए तैयार होंगे नेचर गाइड
वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
प्रशिक्षित नेचर गाइड होंगे पंजीकृत
ये हैं छह कार्बेट ट्रेल
-
चंपावत ट्रेल -
तल्ला देश ट्रेल -
बूम-खलढूंगा-चुका-टाक ट्रेल -
पनार वैली ट्रेल -
देवीधुरा-धूनाघाट ट्रेल -
चल्थी-दुर्गापीपल-लधिया वैली ट्रेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।