Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनीत तोमर बने चम्पावत के 21वें जिलाधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 10:57 PM (IST)

    विनीत तोमर ने सोमवार को चम्पावत के 21वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।

    Hero Image
    नवनीत तोमर बने चम्पावत के 21वें जिलाधिकारी

    संवाद सहयोगी, चम्पावत : विनीत तोमर ने सोमवार को चम्पावत के 21वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। वह रविवार रात ही सर्किट हाउस पहुंच गए थे। सोमवार सुबह गोल्ज्यू मंदिर में दर्शन कर वे ट्रेजरी पहुंचे, जहां गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंच कार्यभार ग्रहण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एडीएम टीइस मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गब्र्या, सीडीओ आरएस रावत ने बुके देकर उनका स्वागत किया। डीएम ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।

    पद ग्रहण करने के बाद डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर जिले की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। एडीएम टीएस मर्तोलिया ने राजस्व विभाग से संबंधित जानकारियां दीं। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी संबंधित विभागों के कार्यो से नवागंतुक डीएम को अवगत कराया। परिचयात्मक बैठक के बाद जिलाधिकारी ने आपदा कार्यालय का निरीक्षण किया। बाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 कार्यक्रम में आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन वीडियो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के कक्षा दो के छात्र ऐश्वर्य शर्मा पुत्र प्रणव प्रकाश शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ऋचांशु शर्मा, उप जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, कोषागार के कर्मचारी, जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के प्रभारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस कार्मिकों का सम्मान

    संवाद सहयोगी, चम्पावत : एसपी लोकेश्वर सिंह उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

    सोमवार को एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गई। उन्होंने विभिन्न अपराधों का पर्दाफाश करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोहाघाट थाने के हरीश प्रसाद, टनकपुर के तेज कुमार, पंचेश्वर के बिहारी लाल, टनकपुर के गुलाम जिलानी, प्रकाश मेहरा, लोहाघाट के सुनील कुमार, सर्विलांस के भुवन पांडेय को सम्मानित किया। इसके अलावा आरक्षी मतलूब खान एसओजी को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने आइटी एक्ट और मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध बेहतर काम किया था। एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य कोसरें में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों क्रमश: मृग्याशी दिगारी पुत्री श्वेता दिगारी, सुमित बिष्ट पुत्र दीपा बिष्ट, शोएब आरिफ पुत्र मुअज्जम आरिफ, राशि बुर्फाल पुत्री प्रेम सिंह बुर्फाल, संजना विश्वकर्मा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, सुजल भट्ट पुत्र राजेन्द्र भट्ट, सौम्या राणा पुत्री उमेश सिंह को नकद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान टनकपुर के सीओ अविनाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकप्रतिसार निरीक्षकभगवत सिंह राणा, बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी, चम्पावत के कोतवाल धीरेंद्र कुमार समेत सथी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।