मॉडनिंग चैंपियन ने जीती जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
मॉडनिंग चैंपियन ने जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है। खिताब अपनी झोली में किया।
चंपावत, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मॉडनिंग चैंपियन ने खिताब अपनी झोली में किया।
विद्या मंदिर और मॉडनिंग चैंपियन के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहे। विद्या मंदिर की टीम ने पांच गोल किए। जवाब में मॉडनिंग चैंपियन की टीम ने छह गोल किए। बेहतर प्रदर्शन कर मॉडनिंग चैंपियन ने मैच अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन
मुख्य अतिथि जिला खेल समंवयक व फूंगर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र बोहरा, विशिष्ट अतिथि प्रदीप बोहरा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें: संदीप और आशीष के सामने एससीए नतमस्तक
मैच के निर्णायक नरेंद्र गोस्वामी, शंकर जोशी, महिमा भंडारी रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर अमित वर्मा, चंद्रशेखर ओली, नीरज वर्मा आदि खेलप्रेमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड के ग्रामीण 'अर्जुनों' को मिलेंगे 'द्रोणाचार्य'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।