आग से राख हो गए बेटी की शादी के लिए बनाए गहने
पटाखों की चिंगारी की आग से एक व्यक्ति के घर सबकुछ राख हो गया। राख हुए सामानों में वे गहने भी थे, जिन्हें उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बनाया था।
बनबसा, चंपावत, [जेएनएन]: पटाखों की चिंगारी की आग से एक व्यक्ति के घर सबकुछ राख हो गया। राख हुए सामानों में वे गहने भी थे, जिन्हें उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बनाया था।
घटना एक नवंबर शाम की है। चंपावत जनपद के बनबसा में बच्चों द्वारा जलाए गए पटाखों की चिंगारी से लाईन पार नयी बस्ती क्षेत्र के करीब 12 झाले जलकर राख हो गए। आग लगने से प्रमोद गुप्ता पुत्र स्व. नत्थू लाल के चार झाले जल गए। जिनमें रखा दुकान का लगभग 80 हजार रुपये का सामान जल गया।
पढ़ें: बेटे की शादी की चल रही थी तैयारी, घर में लग गई आग
आग से मुन्ने खां पुत्र मजीद, दिनेश श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव, सूरज टम्टा पुत्र चंदर बाबू ,धर्मेंद्र गंगवार, सुरेश गंगवार, संजय श्रीवास्तव का घर का खाने पीने तथा कपड़े आदि सारा सामान जल गया।
पढ़ें-रुद्रपुर में दो दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान राख
इस आग में होमगार्ड असितुल्ला पुत्र वरकतुल्ला का घरेलू सामान कपड़ों अलावा लड़की की शादी के लिए बनाए गए गहने एवं 15 हजार की नगदी जलकर खाक हो गई। साथ ही सलीम पुत्र मोहम्द याकूब का फ्रिज, टीवी घरेलू सामान सहित चार हजार की नगदी भी जल गई।
पढ़ें: रॉकेट की आग से मशरूम प्लांट सहित तीन झोपड़ी राख
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष खत्री दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची एनएचपीसी एवं टनकपुर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।