चंपावत में आग लगने से घास के आठ लठ्ठे राख
चंपावत में आग लगने से एक ग्रामीण के आठ घास के ल्ठ्ठों में आग लग गई। कारणों का पता नहीं लग सका।
लोहाघाट, [जेएनएन]: चंपावत जनपद में बिशुंग क्षेत्र के थुवा माहरा गांव में बीती देर रात आग लगने से एक ग्रामीण के आठ घास के लठ्ठों में आग लग गई। ग्रामीण को काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्रामीण दिनेश सिंह पुत्र नारायण सिंह के आठ घास के लुट्टे जलकर राख हो गए। सूचना के बाद लोहाघाट से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
पढ़ें: फ्रिज में हुआ विस्फोट, दुकान में लगी आग
फायर ब्रिगेड की टीम ने चार अन्य घास के लुट्टों व एक घर बचा लिया। आग लगने का कारणो का पता नहीं चल पाया।
पेड़ से टकराकर आग का गोला बनी कार, बच्चे की मौत, तीन घायल
पढ़ें:- उत्तरकाशी में गोदाम में लगी आग, तीन मंजिला भवन हुआ राख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।