Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदनी में हाथी का आतंक, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jul 2018 09:14 PM (IST)

    चंदनी गांव में हाथी केे घुसने से आतंक फैल गया। हाथी के घरों के नजदीक आते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए।

    Hero Image
    चंदनी में हाथी का आतंक, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

    बनबसा, [जेएनएन]: चंदनी में आज सुबह एक हाथी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस गया। उसने पहले तो फसलों को रौंद दिया, उसके बाद  ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बमुश्किल भाग कर जान बचाई। हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों से ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथी ग्राम चंदनी के भुलवागोठ में जंगल से लगे दीपा देवी पत्नी देवेन्द्र चंद और रमेश चंद पुत्र दिवान चंद की तारबाड तोड़कर अंदर घुस गया। हाथी ने उनकी फसल रौंद कर चौपट कर दी। इसके बाद वह खेत से निकलकर घरों की ओर बढ़ने लगा। हाथी ने खिड़की और रसोई का दरवाजा भी तोड़ दिया। जिससे अंदर राह रहे लोगों की सांसें थम गई।

    शोर मचाने के बाद भी जब हाथी नहीं भागा, तो लोगों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। मौके पर पहुंचे वन विभाग के वन दारोगा कमालउदीन ने हाथी द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया। ग्राम प्रधान गंगा गुरंग ने वन विभाग से ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि हाथी अक्सर आबादी में घुस जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: देहरादून के बालावाला में हाथियों का आंतक, बाउंड्रीवाल तोड़ी

    यह भी पढ़ें: हाथी ने बाइक सवार बीडीसी सदस्य को रौंदा, साथी ने भागकर बचाई जान

    यह भी पढ़ें: पर्यटकों की जिप्सी पर हमलावर हुआ गजराज, कमजोर दिल वाले न देखें इस वीडियो को