Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहरी खाई में गिरी कार, चमत्कार से बची दो जिंदगियां

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 03:50 AM (IST)

    जाको राके साइयां, मार सके ना कोई। एक कार करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, लेकिन कार सवार दो व्यक्तियों का बाल भी बांका नहीं हुआ।

    गहरी खाई में गिरी कार, चमत्कार से बची दो जिंदगियां

    चंपावत, [जेएनएन]: जाको राके साइयां, मार सके ना कोई। यह कहावत चंपावत में चरितार्थ हुई। देर रात एक कार करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, लेकिन कार सवार दो व्यक्तियों का बाल भी बांका नहीं हुआ। 

    खाई में गिरी कार को जिसने भी देखा तो उसे यकीन नहीं नहीं हुआ कि इसमें सवार लोग सकुशल हैं। इसे लोग चमत्कार ही मान रहे हैं। गत रात करीब 11 बजे एक मारुति सुजूकी स्विफ्ट डिजायर कार पंचेश्वर की और जा रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किमतोली-रौसाल रोड पर खालगड़ा से लगभग एक किमी आगे जाते हुए बायीं ओर तीव्र मोड़ पर चालकर संतुलन खो बैठा। इससे कार करीब 120 फीट गहरी खाईं जा गिरी। 

    कार में चालक रवींद्र कुमार व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। खाई में गरने के बाद कार पलट कर उल्टी हो गई। साथ ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। दोनों सवारों को मामूली चोट आई। एसओ कोतवाली पंचेश्वर बीसी शर्मा ने बताया की घायल ठीक हैं। 

    यह भी पढ़ें: चंपावत में ट्रक और कार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत, पांच घायल

    यह भी पढ़ें: डंपर अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा, चालक की मौत

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत