टनकपुर, जेएनएन : सीमांत के सीम में लधिया नदी से रिवर ट्रेनिंग के तहत खनन को लेकर मंगलवार को तीन स्थलों के लिए बोली लगाई गई। जिसमें सरकार को एक करोड़ 26 लाख की बोली लगी। जिसकी अध्यक्षता चम्पावत एसडीएम अनिल गब्र्याल की देखरेख में हुई।

मंगलवार को टनकपुर तहसील में हुई तीन स्थलों की बोली में करीब 79 ठेकेदारों द्वारा फार्म लिए गए। जिसमें चल्थी द्यूरी क्षेत्र स्थित लधिया नदी में रिवर ट्रेनिंग के तहत प्रशासन ने तीन स्थल निर्धारित किए थे। जिसमें पहली बोली ग्राम रियासी बमन गांव के तोकसीम में खतौनी संख्या 24 के खसरा नंबर 6340 मध्य क्षेत्रफल चार हेक्टेयर की बोली 30 लाख 80 हजार से शुरू हुई थी। जिसमें उपखनिज की मात्रा 88 हजार टन रखा गया था। जो टनकपुर के मुनीष कुमार वाल्मिकी के नाम 32 लाख एक हजार रुपये पर छूटी। दूसरी बोली इसी गांव के तीन हेक्टेयर की बोली 23 लाख 12 हजार 310 से शुरू हुई। जिसमें उपखनिज की मात्रा 66066 टन रखी थी। जो कोट अमोड़ी के नवीन चन्द्र भट्ट के नाम 67 लाख 40 हजार पर छूटी। वही तीसरी बोली इसी ही गांव के चार हेक्टेयर की बोली 22,066 उप खनिज टन की मात्रा 7 लाख 72 हजार 310 से शुरू हुई थी। जो 27 लाख में द्यूरी के सुंदर सिंह बोहरा के नाम रही। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के एई दीप चन्द्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Edited By: Jagran