Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक दो लाख श्रद्धालु कर चुके हैं बदरी-केदार के दर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 05:02 AM (IST)

    चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। कपाट खुलने से लेकर अब तक 221100 लाख श्रद्धालु बदरी-केदार के दर्शन कर चुके हैं।

    Hero Image
    अब तक दो लाख श्रद्धालु कर चुके हैं बदरी-केदार के दर्शन

    बदरीनाथ, [जेएनएन]: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। कपाट खुलने से लेकर अब तक 221100 लाख श्रद्धालु बदरी-केदार के दर्शन कर चुके हैं। इसमें 123285 यात्री भगवान बदरी विशाल और 97815 यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। सोमवार को 15 हजार यात्रियों ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान नारायण के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए। यात्री प्रात: तीन बजे मंदिर की घंटी बजने के बाद लाइन में खड़े होकर भगवान नारायण के दर्शन कर रहे हैं। 

    यात्रियों की लंबी लाइन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात्रि 11 बजे तक भी यात्री भगवान के दर्शन कर रहे हैं। देश के अंतिम गांव माणा में पहुंचकर यात्री यहां ऊनी वस्त्रों की खरीदारी भी कर रहे हैं। 

    रुद्रप्रयाग में सोमवार को 9527 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं गौरीकुंड से 7000 यात्रियों का केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। इसके अलावा हेली सेवाओं से भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री केदार बाबा के दर्शनों को जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में बसों का टोटा, यात्री कर रहे इंतजार

    यह भी पढ़ें: एक पखवाड़े में 3.5 लाख तीर्थ यात्री पहुंचे चारों धाम

    यह भी पढ़ें: आपदा के तीन साल बाद लौटे अंतिम गांव माणा के अच्छे दिन