Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम, ITBP के जवान तैनात; वापस पहुंची पोलिंग पार्टियां

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 05:49 PM (IST)

    Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई है। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की देखरेख में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।

    Hero Image
    गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम को किया गया सील

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई है। सभी पोलिंग पार्टियों ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा करा दी है।

    जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की देखरेख में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।

    स्ट्रांग रूम को किया गया सील

    स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जो हर एंगल से स्ट्रांग रूम को कवर कर रहे है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर का सुरक्षा घेरा होगा। पहला सुरक्षा घेरा आईटीबीपी, दूसरा पीएसी और तीसरा सुरक्षा घेरा पुलिस का होगा। सुरक्षा की दृष्टिगत स्ट्रांग रूम के बिजली के सभी कनेक्शन भी काट दिए गए है। सीलिंग प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा में तैनात हैं आईटीबीपी के जवान

    स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, तीनों विधानसभा के एआरओ सहित भाजपा से डीपी पुरोहित,कांग्रेस से मदन लोहानी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के परिणाम जारी,10वीं का 89.55% और 12वीं का 82.60% रहा रिजल्ट