Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के परिणाम जारी,10वीं का 89.55% और 12वीं का 82.60% रहा रिजल्ट

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 02:15 PM (IST)

    UPMSP UP Board Class 10th 12th Results 2024 Live Updates यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (up board result 2024) का इंतजार अब खत्म हो गया है। छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इसका इंतजार था और आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। शनिवार को सचिव दिब्यकान्त शुक्ल ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड के परिणाम जारी,10वीं का 89.55% और 12वीं का 82.60% रहा रिजल्ट

    डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। UPMSP UP Board Class 10th 12th Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (up board result 2024) का इंतजार अब खत्म हो गया है। छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इसका इंतजार था और आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। शनिवार को कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट को छात्र-छात्रा ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। इसके बाद आप रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

    इतने प्रतिश्त रहा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डॉक्टर महेंद्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। हाईस्कूल का 89.55 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 82.60 प्रतिशत रहा।

    ये रहे टॉपर

    हाई स्कूल में प्राची निगम और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप। दोनों सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के हैं।

    पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

    पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में प्रियांशी सोनी ने 590 अंक हासिल कर राज्यभर में शीर्ष स्थान हासिल किया था। पिछले वर्ष के टॉपर्स के नाम निम्नलिखित हैं -

    • प्रियांशी सोनी-590 अंक
    • प्रियांशी सोनी-590 अंक
    • कुशाग्र पांडेय-587 अंक
    • मिश्कत नूर-587 अंक
    • कृष्णा झाा-586 अंक
    • अर्पित गंगवार-586 अंक
    • श्रेयांशी सिंह-586 अंक
    • आंशिक दुबे-585 अंक
    • सक्षम तिवारी-585 अंक
    • पियूष सिंह-585 अंक

    यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result Declared: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं- 12वीं का रिजल्ट, इस तरह करें चेक; देखें Toppers List

    comedy show banner
    comedy show banner