UP Board 10th, 12th Topper List: आपके जिले में किसने किया टॉप, यहां देखें यूपी के सभी District Toppers की पूरी List
UP Board Result 2024 Live Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तय समय दोपहर दो बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित कर दिया। इसी के साथ 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं का इंतजार भी खत्म हो गया है। बोर्ड ने प्रयागराज मुख्यालय से टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है।

UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड परिषद ने जारी की है। UP Board 2024 Toppers List और पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग...
UP Board Result 2024 Live Update in Hindi Read Here-
कौशांबी। तथागत की तपोभूमि कही जाने वाली कौशांबी के पांच मेधावियों ने प्रदेश में अपनी चमक बिखेरी है। जिले के पांच होनहारों ने यूपी टॉप-10 में जगह बनाई है। धर्मा देवी इंटर कालेज, केन कनवार की छात्रा प्रियांशी मौर्या ने हाई स्कूल में जिले में टाप करने के साथ प्रदेश में आठवां और यहीं के छात्र शिवम यादव ने हाईस्कूल में जिले में दूसरा और प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं एसजीपीएसआइ कालेज, देवीगंज के छात्र शुभम ने इंटरमीडिएट में जिले में पहला व प्रदेश में सातवां, धर्मा देवी इंटर कालेज, केन कनवार की श्वेता राजपूत और रियाज इंटर कालेज, उखैयाखास करारी की सलोनी सिंह ने सूबे में नौवां स्थान प्राप्त किया है।
शिकोहाबाद। सिरसागंज के गांव रामकुआं निवासी किसान की बेटी ने इंटरमीडिएट में 500 में से 483 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां और जिला में टॉप किया है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना राल माडल मानती हैं। उनका पीसीएस बनकर देश सेवा करने का सपना है। किसान सुबोध कुमार यादव की बेटी रौनक यादव प्रहलाद राय टिकमानी इंटर कालेज की छात्रा है।
फर्रुखाबाद। राजकीय स्कूलों में शिक्षकों कमी है, इसके बावजूद अध्यापकों ने पूरे मन से बच्चों को पढ़ाया। इसका परिणाम रहा कि कालेज की तीन छात्राओं ने हाईस्कूल की टॉप-10 में अपना स्थान बनाया। सफलता हासिल कर तीनों छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्र में परचम फहराया है। शनिवार को यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में जिले की टॉप-10 सूची में 18 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर की छात्रा ऋद्धि गुप्ता ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे और माही सिंह और सिद्धी ने बराबर-बराबर 94.17 प्रतिशत अंक हासिल छठवां स्थान हासिल किया।
Mainpuri 12th Toppers List UP Board: मैनपुरी में इंटरमीडिएट के टॉप-10 विद्यार्थी
नाम, प्रतिशत, स्कूल का नाम
मो. सहीम, 97.20, राजकीय इंटर कालेज, मैनपुरी
नितिन कुमार, 96.40, श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज, मैनपुरी
सेजल, 96.40, मां लक्ष्मी देवी इंटर कालेज, कुसमरा
सुधांक राजपूत, 96.40, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
सृजन सक्सेना, 96.20, श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज, मैनपुरी
छवि शाक्य, 95.80, एमबीआइसी, कुसमरा
अभिषेक पाल, 95.80, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
अनुष्का यादव, 95.80, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
साक्षी शाक्य, 95.80, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
सूर्यकांत दुबे, 95.60, गौतम बुद्ध इंटर कालेज, मैनपुरी
अनामिका, 95.40, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
आकांक्षा, 95.20, श्री एके इंटर कालेज, रठेरा
दीक्षा शाक्य, 95.20, पं. शिवकुमार स्मृति इंटर कालेज, मंछना
आरती, 95.20, बाल भारती स्कूल, बेवर
दीपांशु यादव, 95.00, श्री एनएस इंटर कालेज, समान
अभय कुमार, 95.00, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
अंशुल पाल, 95.00, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
विकास यादव, 95.00, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
गुलशन कुमार, 94.80, जैन इंटर कालेज, करहल
अनामिका, 94.80, जीनियस इंटर कालेज, बरनाहल
राज मंगलम, 94.60, डा. राममनोहर लोहिया इंटर कालेज, किशनी
पूर्णिमा श्रीवास्तव, 94.60, पं. शिवकुमार स्मृति इंटर कालेज, मंछना
आस्था यादव, 94.60, बाल भारती स्कूल, बेवर
Mainpuri 10th Toppers List UP Board: मैनपुरी में हाईस्कूल के टाप-10विद्यार्थी
नाम, प्रतिशत, स्कूल का नाम
आकांक्षा, 95.67, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
अनुज यादव, 94.83, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
प्रज्ञा, 94.83, तथागत इंटर कालेज, कुरावली
आकांक्षा यादव, 94.50, जैन इंटर कालेज, करहल
नेहा यादव, 94.50, श्री विनोद राजयोगी इंटर कालेज, घिरोर
नितिन कुमार, 94.33, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
शिल्पी, 94.17, श्री यदुनाथ सिंह इंटर कालेज, भोगांव
अदिति, 94.17, श्री नारायण विद्याश्रम, किशनी
खुशबू, 94.00, तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल, मैनपुरी
योगेश कुमार, 93.83, शिक्षा सागर इंटर कालेज, दिहुली
अभिषेक, 93.67, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
कन्हैया यादव, 93.67, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
सचिन यादव, 93.67, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
पृथ्वी, 93.67, आरआरएस इंटर कालेज, भोगांव
मनु, 93.50, आजाद हिंद इंटर कालेज, करहल
सचिन यादव, 93.33, एमएसजीएम इंटर कालेज, कुसमरा
शिवानी, 93.33, श्री महाराज सिंह इंटर कालेज, जोत, मैनपुरी
अभिषेक, 93.33, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
आशुतोष कुमार, 93.33, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी
कनिष्का गुप्ता, 93.33, आदर्श राष्ट्रीय आवासीय इंटर कालेज, मैनपुरी-----
गोला गोकर्णनाथ( लखीमपुर)। शहर के सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलज की छात्रा स्मृति सिंह ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप और यूपी टॉप 10 सूची में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्मृति सिंह सात से आठ घंटे पढ़कर और मोबाइल इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर इस मुकाम पर पहुंची हैं और भविष्य में चिकित्सक लोगों की सेवा करना चाहती हैं। हालांकि इन दोनों अपने भाई के साथ देहरादून में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। फोन पर बताया कि उन्होंने हाई स्कूल में भी 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया था। उनके पिता अमरीश सिंहकी 2 साल पहले पैरालिसिस अटैक के कारण मौत हो गई थी।
फतेहाबाद। अगर मंजिल को पाना है तो आपको निश्चित रूप से लक्ष्य निर्धारित करना होगा। यह बात शनिवार को टापर नेहा शर्मा ने कहें। नेहा शर्मा पुत्री नरेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट निवासी डौकी माता का नाम पुष्पा उपाध्याय गृहणी है। नेहा एस एस ए डी इंटर कालेज डौकी की छात्रा है। रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। आईएएस बनना चाहती है नेहा इस सफलता का श्रेय पापा मम्मी और गुरुजनों को देती है। परिवार की स्थिति मध्यम वर्ग है।
Agra Toppers List UP Board: आगरा मंडल के टॉपर्स की सूची
इंटर
अनु धाकरे, पीएस इंटर कालेज, भोलपुरा, कुंडौल, 97. (प्रदेश सूची में पांचवां स्थान)
2. अंजली, सैनिक इंटर कालेज, फतेहपुरा, जैतपुर कलां, 96.4 (प्रदेश सूची में आठवां स्थान)
2. अदिति गुप्ता, एसबी कन्या इंटर कालेज, नगला देवहंस, फतेहाबाद, 96.4 (प्रदेश सूची में आठवां स्थान)
2. नेहा शर्मा, एसएसएडी जी महाराज इंटर कालेज, डौकी, 96.4 (प्रदेश सूची में आठवां स्थान)
3. रंजीत कुमार, मोर्निंग रेज इंटर कालेज, नवांमील, 96.2(प्रदेश सूची में नौंवा स्थान)
- आभा सिंह, एमजीएचएम इंटर कालेज, मारहरा, एटा, 96.4 (प्रदेश सूची आठवां)
- रेशू, चौधरी बीएल इंटर कालेज, नगला रेवती अलीगंज, 96.2
-
हाईस्कूल
1. सौम्या, बीआर इंटर कालेज फतेहपुर सीकरी, आगरा- 97.17 (प्रदेश सूची में आठवां स्थान)
बहरिया। विकासखंड के तमाम विद्यालयों में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा। वहीं जनपद में दो विद्यालयों के छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है। नईमुद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज सुल्तानापुर की हाई स्कूल में कशिश यादव 96.5%, खदीजा बानो 96.1%, खुशी यादव, मंजीत पटेल, अंजलि बिंद 94%, खुशी साहू 93.7% प्रतिमा मिश्रा 92.5%, वर्षा, निकिता यादव 91%, आस्था मिश्रा 89% उमरा सिद्दीकी 90% इंटरमीडिएट में रिया 95.5%, नुसरा फातिमा 93%, खुशी द्विवेदी 90.8%, विजयलक्ष्मी चौरसिया 90.4%, कोमल, धीरेंद्र कुमार 90.5%, आस्था सिंह 89% विद्यालय का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा।
Kushinagar Toppers intermediate UP Board:इंटरमीडिएट के कुशीनगर जिला टापर
1-फैजान अली अंसारी-97.00 प्रतिशत अंक 485-500
2-रवि शर्मा-96.60 अंक 483-500
3-आंकाक्षा गुप्ता- 96.60 अंक 483-500
4-अनुराग 96.40 अंक 482-500
5-शहबाज अली-96.40 अंक 482-500
6-तनु मिश्रा-96.00 अंक 480-500
7-श्रेया कुशवाहा-95.60 अंक 478-500
8-पंकज-95.40 अंक 477-500
9-शिवा कुशवाहा-95.40 अंक 477-500
10-गोल्डी सिंह-95.40 अंक 477-500
Kushinagar Toppers Highschool UP Board: हाईस्कूल के कुशीनगर जिला टापर
1-सलोनी जायसवाल, 97.17 अंक-583-600
2-कुमारी आयुषी गुप्ता-97.00 अंक-582-600
3-पुष्कर चौहान-96.17 अंक-577-600
4-श्रेयांश उपाध्याय-95.50 अंक-573-600
5-अतिरा अली-95.33- अंक 572-600
6-प्राची शर्मा-95.17- अंक 571-600
7-ज्ञानेंद्र शर्मा-95.17 अंक 571-600
8-सुमैया-95.17 अंक 571-600
9-अदिति शर्मा-95.00 अंक-570-600
10-जय करण भारती-95.00 अंक-570-600
Basti Toppers Intermediate UP Board: इंटरमीडिएट के बस्ती जिला टॉपर
नाम - नंबर - प्रतिशत - विद्यालय
1- दीपक मौर्य - 480- 96- गजाधर सिंह अंगद सिंह मुरादीपुर हर्रैया
2- जया पाठक- 480- 96- श्रीराम सुभाष चौधरी इंटर कालेज चैयसर बस्ती
3-दिव्यांशी यादव- 478- 95.60 पटवा इंटर कालेज बेलघाट, बस्ती
4- जर्नादन चौधरी- 476- 95.20- श्रीराम केवल आर्दश इंटर कालेज,महथा खरका बस्ती
5-प्रतिक्षा वर्मा- 476- 95.20- चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज धनौवा मनौवा
6- अकाश सोनी- 475- 95- गजाधर सिंह अंगद सिंह मुरादीपुर हर्रैया
7- सौम्या वर्मा- 475- 95- पीबीएसडी इंटर कालेज, लोहदर मुंडेरवा
8- सबा खातून- 474- 94.80- राजकीय कन्या इंटर कालेज, बस्ती
9-काजल- 474- 94.80- पटवा इंटर कालेज, बेलघाट, बस्ती
10- नितिश कुमार- 473- 94.60- एनपी मिश्रा शांति देवी इंटर कालेज, बढनी बस्ती
Basti Toppers High School UP Board: हाईस्कूल के बस्ती जिला टॉपर
नाम - नंबर - प्रतिशत - विद्यालय
1- खुशी त्रिपाठी- 583- 97.17- हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया
2- नूपुर पांडेय- 581- 96.83- डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भिटी मिश्र कृष्ण कुंज, बस्ती
3- दिव्या शुक्ला- 576- 96- हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया
4- प्रतिष्ठा चौधरी- 575- 95.83- मां गायत्री इंटर कालेज कप्तानगंज
5- शिवांश पांडेय- 575- 95.83- महेश प्रताप इंटर कालेज रुधौली
6- अकर्ष शुक्ला- 575- 95.83- हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया
7- अर्चिता वर्मा- 574- 95.67- हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया
8- प्रशांत मौर्य- 574- 95.67- बदरी प्रसाद मौर्य इंटर कालेज चिलमा बाजार
9- रुद प्रताप- 571- 95.17- भागीरथी जानकी इंटर कालेज पंखोबारी
10- मो. मोसीर- 571- 95.17- आरएसआरएन इंटर कालेज, देवमी बनकटी
कासगंज। जिले का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट खासा बेहतर रहा। हाईस्कूल का रिजल्ट 88.40 फीसदी, जबकि इंटर का रिजल्ट 86.62 फीसदी रहा। हाईस्कूल में ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखने वाली नाथूराम सुशीला देवी इंटर कालेज की गंजडुडवारा की छात्रा कंचन शाक्य ने जिला टाप किया है। कंचन ने 572 अंक प्राप्त कर 95.33 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जबकि इंटर में सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अभिनव भान ने जिला टाप किया है। उन्होंने 96.60 फीसदी के साथ 483 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया।
मेरठ। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के परिणाम में मेरठ जिला टॉप करने वाले छात्र यशवर्धन देव त्यागी है, जो कंकरखेड़ा की सरधना रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र है।
जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। राजमांटेसरी इन्टरकालेज इंटरमीडियट विज्ञानवर्ग की छात्रा अर्पणा सिंह पुत्री कृष्णदेव सिंह माता माया सिंह ने सुल्तानपुर में प्रथम व उत्तरप्रदेश 7वीं रैंक 96:6 अंक प्राप्त किया। इनके पिता खेती करते हैं साथ मे बीज भंडार की दुकान चलाते हैं माता गृहणी है। अर्पणा डॉक्टर बनकर लोगों व देश की सेवा करनी चाहती हूं। अर्पणा कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट की शिक्षा राजमांटेसरी इन्टरकालेज में ही प्राप्त किया। अर्पणा इस समय दिल्ली में कोचिंग देखने गयी हुई हैं।
Kasganj 10th Topper List 2024: हाईस्कूल में नाथूराम सुशीला देवी इंटर कालेज गंजडुडवारा की छात्रा कंचन शाक्य ने 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। दूसरे नंबर पर दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे। श्री गणेश इंटर कॉलेज की छात्रा गौरी भारद्वाज, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा संजना और सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मनोज कुमार ने 94.83-94.83 फीसदी अंक बराबर प्राप्त किए।
तीसरे नंबर पर भारतीय इंटर कॉलेज मगथरा की छात्रा आंकाक्षा मोहन रहीं। इन्होंने 94.67 फीसदी अंक प्राप्त किए
Kasganj 12th Topper List 2024: इंटरमीडिएट परीक्षा में कासगंज से सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र अभिनव भान ने किया जिला टॉप किया है। उन्होंने 96.60 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से गणेश इंटर कालेज की छात्रा भूमिका और सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जतन कुमार रहे। दोनों ने 96.40-96.40 अंक प्राप्त किए।
तीसरे नंबर पर भी संयुक्त रूप से सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जितेन्द्र कुमार और श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज नगला गुलरिया की छात्रा शिवानी राजपूत रहीं। दोनों ने 96.20-96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए।
Gorakhpur 10th Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं की परीक्षा में अंशिका यादव गोरखपुर टॉपर बनीं हैं। रामपुरवां खजनी की अंशिका ने 97.19 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
Meerut 10th & 12th Topper List 2024 UP Board: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जिला
1- यशवर्धन देव त्यागी 12वीं जिला टॉपर एसडीएसएसएम आरसी कंकरखेड़ा
2- द्वितीय स्थान पर तरुण सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज प्रताप नगर
द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर श्रेयांश कुमार एसडीएसएसएम कंकरखेड़ा
3- खुशनसीब इदरीश मेमोरियल इंटर कॉलेज किठौर
4- सर्वेश कुमार एमडीएस इंटर कॉलेज पिलोना
5- इंतिशा विजय इंटर कॉलेज महलका
दसवीं टॉपर लिस्ट
1- हदिया जिला टॉपर कृषक इंटर कॉलेज मवाना
2- आदित्य मावी संस्कार एकेडमी इंटर कॉलेज मवाना
2- आकृति आइडियल चिल्ड्रन इंटर कॉलेज फलावदा
3- खुशी कनौजिया कृषक इंटर कॉलेज मवाना
4- सृष्टि एसजीएचडी एसबीएम इंटर कॉलेज गंगानगर
5- श्रद्धा शर्मा जेएनएम इंटर कॉलेज राजोति
UP 10th Topper List 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में महराजगंज जिले का डंका बजा। बृजमनगंज के निर्मल नारायण पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज दुबौलिया की हाईस्कूल की छात्रा निधि यादव ने परचम लहराते हुए 96.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश की टाप-टेन सूची में 10 वें स्थान पर आई है। वह जिले की टापर भी बनी है। मूलरूप से ढोढ़ेपुर टोला बचगंगपुर की रहने वाली निधि सामान्य परिवार से आती है। पिता संजय यादव किसान हैं। बेटी की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन के साथ ही स्वजन भी खुश हैं।
Etah Topper List 2024। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा की इंटर परीक्षार्थी आभा सिंह 96.70 अंक पाकर प्रदेश की टाप 10 सूची में। हाईस्कूल में इसी विद्यालय की शालिनी राजपूत 95% अंक पाकर बनी जिला टापर।
Firozabad Topper List 2024 UP Board। फिरोजाबाद। जिले में हाई स्कूल का 96.7 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 95.6 प्रतिशत परिणाम रहा है। हाई स्कूल में मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज की छात्रा रितु यादव और इंटरमीडिएट में पीआरटी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के छात्र रौनक यादव जिला टॉपर है
Farrukhabad Topper List 2024: इंटरमीडिएट की परीक्षा में फर्रुखाबाद में स्वराजवीर इंटर कालेज की कल्पना राठौर और एसडी इंटर कालेज पाहला रजीपुर की उपासना यादव ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के अजय कुमार 95.80 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और एसडी इंटर मीडिएट कालेज पाहला, रजीपुर के अरुणिमा सिंह व आदर्श रामस्वरूप इंटर कालेज राजपूत नगर जहानगंज की रानी ने 95.60 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में 21405 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 20338 ने परीक्षा दी और 85.15 प्रतिशत 17317 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
Farrukhabad topper list 2024: शनिवार को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्यामनगर भोपतपट्टी फर्रुखाबाद के प्रियम राठौर जिले में पहले स्थान पर रहे। उन्हें 95.50 प्रतिशत अंक मिले।
राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद के अयान अंसारी 95.17 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और 95 प्रतिशत अंक पाने वाली स्वराजवीर इंटर कालेज, कमालगंज की अक्षरा तीसरे स्थान पर रहीं। हाईस्कूल में इस 2024 में 26492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 24771 ने परीक्षा दी थी। इसमें 86.99 प्रतिशत 21549 परीक्षार्थी सफल हुए।
SiddharthNagar UP Board Topper List 2024: सिद्धार्थनगर में चार्ली गुप्ता ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ इटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर, पलक सिंह 97.40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर, निधि 97 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट में पांचवें स्थान पर, अंशिका चौधरी 96.8 प्रतिशत के साथ छठवें स्थान पर, अपराजिता 96.6 प्रतिशत सातवें स्थान पर, अर्पिता द्विवेदी- 96.40 आठवें पर, अफजारूर्रहमान 96.40 सफा इंटर कालेज बैदौलागढ़ डुमरियागंज, श्रेजल फातिमा इंटर कालेज सेमरी इटवा 96.40 आठवें स्थान पर रहीं।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर का जलवा बरकरार है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के टापर सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के नाम रहा है। जिले में हाईस्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 84.51 प्रतिशत रहा। कुल पंजीकृत 24968 में से 19704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के अमन गंगवार ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के छात्र देवेंद्र कुमार और देवेश इंटरमीडिएट के संयुक्त टापर रहे हैं। दोनों विद्यार्थियों ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला व बरेली परिक्षेत्र में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
UP Board 12th Kasganj Topper List: इंटरमीडिएट में श्री गणेश इंटर कालेज की छात्रा कुमारी भूमिका ने इंटरमीडिएट में 500 में 482 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र जतन कुमार ने भी 500 में से 482 अंक प्राप्त कर दोनों संयुक्त टॉपर रहे हैं।
हाईस्कूल में गंजडुंडवारा के नाथूराम सुशीला देवी इंटर कालेज की छात्रा कंचन ने 600 में से 572 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।

UP Board Sambhal Topper List 2024: संभल जिले में चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी के इंटरमीडिएट के सुदर्शन कुमार ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है
उरई इंटरमीडिएट में रिजल्ट घोषित होने के बाद शहर के रामजीलाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान तिवारी 96.40 प्रतिशत, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी जालौन के छात्र अर्पित सेंगर 96.40 प्रतिशत, सरस्वती ज्ञान मंदिर की छात्रा प्रतीक्षा ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा मेघा चौरसिया 96 प्रतिशत, एस अग्रवाल इंटर कlलेज की छात्रा राधिका गुप्ता 96% टॉप 4 में रही।
UP Board Result। उरई। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें शहर के सरस्वती ज्ञान मंदिर भगोरा की दीपांशी सेंगर ने 98 प्रतिशत पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया।
Kanpur Topper UP Board 2024: 10वीं में शिवाजी इंटर कालेज अर्रा के अभिषेक साहू स्वाती ने कानपुर में टॉप किया है।
UP Board Hathras Topper List: हाथरस। यूपी बोर्ड परीक्षा का शनिवार को घोषित कर दिया गया है। 10वीं में संयुक्त रूप से सेठ हरचरण दास इंटर कालेज हाथरस की छात्रा खुशबू वार्ष्णेय व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिकंदराराऊ के छात्र नितिन कुमार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 12वीं में जेके इंटर कालेज तामसी के भरत कुमार 96.4 अंकों के साथ जिले में अव्वल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। जनपद में 10वीं का परिणाम 88.04 प्रतिशत और 12वीं का 74.18 प्रतिशत रहा है।
UP Board 12th Toppers List:
रैंक टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक प्रतिशत (Percentage)
1 शुभम वर्मा 489/500 97.80 %
2 विष्णु चौधरी 488/500 97.60 %
3 काजल सिंह 488/500 97.60 %
4 राज वर्मा 488/500 97.60 %
5 कशिश मौर्य 488/500 97.60 %
6 चार्ली गुप्ता 488/500 97.60 %
7 सुजाता पांडेय 488/500 97.60 %
8 शीतल वर्मा 487/500 97.40 %
9 कशिश यादव 487/500 97.40 %
10 आदित्य कुमार यादव 487/500 97.40 %
UP Board Sultanpur Topper List: इंटर के विज्ञान वर्ग के छात्र का बेहतरीन प्रदर्शन। यूपी बोर्ड की परीक्षा में सौरभ प्रजापति ने उच्च अंक पाकर फहराया कामयाबी का परचम। सौरभ ने हासिल किए 90.2 फीसदी अंक। भदैया ब्लॉक के इस्लामगंज निवासी राजगीर विनोद प्रजापति के पुत्र हैं सौरभ। जीआईसी के होनहार छात्र को मिले 500 में 460 अंक।
UP Board Topper List 2024: जागरण संवाददाता, गजरौला। शहर से सटे गांव सलेमपुर गोसाई स्थित रामसरन दास स्मारक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा काजल सिंह ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर 97.60 रैंक हासिल की है।
काजल सिंह बछरायूं के मोहल्ला बकाबाद निवासी शिक्षक राम बहादुर सिंह की पुत्री हैं। उनके पिता गांव जवदा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं। छात्र की उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ स्कूल स्टाफ में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है।
Mainpuri 12th Topper List: मैनपुरी में इंटरमीडिएट में मो. सहीम राजकीय इंटर कालेज ने 97.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें 89.55 प्रतिशत हाईस्कूल तथा 82.60 प्रतिशत इंटर के विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
UP Board 10th Topper List: 10 वीं में बरेली की रश्मि को प्रदेश में छठवां स्थान
जागरण संवाददाता, बरेली। 97.50 प्रतिशत अंक पाकर रश्मि गंगवार ने प्रदेश की सूची में छठवां स्थान पाया। वह सेथल के एसएस गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा हैं। पीलीभीत के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बीसलपुर (पीलीभीत) के छात्र अमन गंगवार और उझानी (बदायूं) के अयोध्या प्रसाद इंटर कालेज की नियति वाष्र्णेय को सातवां स्थान मिला। दोनों के 97.33 प्रतिशत अंक हैं। (बिल्सी) बदायूं के बीडीवी इंटर कालेज के रोहित चौहान 97 प्रतिशत अंक पाकर नौंवे स्थान पर हैं।
UP Board 10th Topper List 2024
1-प्राची निगम- 591/600 98.50 %
2-दीपिका सोनकर 590/600 98.33 %
3-नव्या सिंह 588/600 98.00 %
4 स्वाति सिंह 588/600 98.00 %
5-दिपांशी सिंह सेंगर 588/600 98.00 %
6-अर्पित तिवारी 588/600 98.00 %
7-वैष्णवी 587/600 97.83 %
8-इशिका 587/600 97.83 %
9-राज सिंह 587/600 97.83 %
10-दीपिका देवी 587/600 97.83 %
Agra 10th, 12th Topper List: आगरा जिले में हाईस्कूल में 94.98 % और इंटर में 83.28 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। बी आर इंटर कालेज की सौम्या 97.17 प्रतिशत का साथ टॉपर रहीं। शिव प्रसाद इंटर कालेज के गौरव यादव 96.5% के साथ दूसरे स्थान पर। इंटर में पी एस इंटर कालेज की अनु धाकरे 97% के साथ रहीं टॉपर। सैनिक इंटर कालेज की अंजली 95.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर
UP Board 10th Topper 2024: हाईस्कूल की परीक्षा में बागपत के विष्णु चौधरी ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
UP Board 10th Topper 2024: यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया। जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।
UP Board 10th, 12th Result Declared: यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इसी के साथ ही 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां भी समाप्त हो गई हैं।
UP Board 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा बस कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा।
UP Board 2024 Toppers: रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी होगी। ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स के नाम उनकी रैंक और अंकों के साथ घोषित करता है।
UPMSP UP Board Result 2024 live: रिजल्ट चेक करने को लेकर बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आप 10 वीं व 12वीं का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट upmsp.edu.in या upresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th,12th Result 2024: डिजिलॉकर के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर मोबाइल नंबर और पिन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। यदि अकाउंट न हो तो पहले अपना अकाउंट बनाएं।
अगले स्टेप में यूपी बोर्ड रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें और 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अंतिम स्टेप में अपना रोल नंबर दर्ज करें और मार्कशीट आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
UP Board Result 2024: रिजल्ट जारी होने पर भारी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट स्लो पड़ सकती है। ऐसे में आपके पास एसएमएस का विकल्प है। आप एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. अपने फोन पर एसएमएस बॉक्स में जाएं और UP 10th या 12th टाइप करें फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर टाइप करें।
2. मैसेज को 56263 पर भेज दें। इसके बाद रिजल्ट आपके फोन में एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
UP Board Marksheet Download: आज जारी होने वाला रिजल्ट आपको ये स्पष्टता देगा कि आपने किस सब्जेक्ट में कितने अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट से आपके पता चलेगा कि आप पास हुए हैं या नहीं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको मूल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त करनी पड़ेगी। डिजिटल मार्कशीट आधिकारिक दस्तावेज के बराबर नहीं है।
पिछले साल यानी 2023 में शुभ छपरा ने यूपी बोर्ड में 12वीं कक्षा में टॉप किया था। शुभ ने कुल 97.80% अंक हासिल किए थे।
UP Board Topper: पिछले साल प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 नंबर हासिल कर राज्य में टॉप किया था। प्रियांशी ने पिछले साल कुल 98.33 पर्सेंट अंक हासिल कर 10वीं कक्षा में टॉप किया था।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 को शुरू होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त हुई थीं। एग्जाम दो पालियों में हुए थे। पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक थी और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक थी।
1. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in या http://upresult.nic.in/ पर जाएं।
2. इसके बाद UP Board Class 12th result 2024 या UP Board Class 10th result 2024 पर क्लिक करें।
3. आप अपना रोल नंबर, साल और जिले का नाम फिल करें। लॉग इन करें।
4. इतना करते ही आपका यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
5. आप इसे अपने फोन या सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 व इंटरमीडिएट में 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। कुल 55,25,308 पंजीकृत परीक्षार्थी में से 3,24,008 ने परीक्षा छोड़ दी थी।
बोर्ड के इतिहास में यह सबसे जल्दी परिणाम घोषित होने का नया रिकार्ड होगा। इसके पहले वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किया गया था।
यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से राज्य के 8265 केंद्रों पर नौ मार्च तक कराई गई थी। कुल 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न हो गई थी।
रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। अगर ये वेबसाइट स्लो चलती है तो आप नीचे बताई गई अन्य वेबसाइटों के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- upmspresults.up.nic.in
- results.gov.in
- results.upmsp.edu.in
- results.nic.in
निर्वाचन आयोग और शासन की अनुमति शुक्रवार देर शाम मिलने के बाद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित कर दी है। परिणाम आज दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा।