Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चमोली में पिंडर नदी में गिरी एसएसबी की कार, डिप्टी कमांडेंट लापता; चालक घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2019 08:50 PM (IST)

    चमोली जिले के नारायणबगड़ में एसएसबी की कार पिंडर नदी में गिर गई। हादसे में डिप्टी कमांडेंट के लापता होने की सूचना है।

    चमोली में पिंडर नदी में गिरी एसएसबी की कार, डिप्टी कमांडेंट लापता; चालक घायल

    चमोली जेएनएन। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का जिप्सी के पिंडर नदी में गिरने के बाद उसमें सवार डिप्टी कमांडेंट का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, जबकि चालक को लोगों ने नदी से निकालकर बचा लिया। उसे कर्णप्रयाग स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली जिले में कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग नलगांव के नजदीक आमसौड़ में मंगलवार दोपहर यह हादसा हुआ। एसएसबी की ग्यारहवीं बटालियन डीडीहाट चंपावत में बतौर डिप्टी कमांडेंट तैनात अशोक कुमार कुछ दिन पहले श्रीनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में कमांडो ट्रेनिंग देने के लिए आए हुए थे। मंगलवार को वापस डीडीहाट लौट रहे थे। कर्णप्रयाग से लगभग 20 किलोमीटर आगे आमसौड़ के पास उनका जिप्सी वाहन अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में समा गया। जिस जगह दुर्घटना हुई वहां पानी का बहाव काफी तेज है और गहराई भी ज्यादा है।

    तेज बहाव में चालक छत्रपाल सिंह कुछ दूरी पर पत्थरों के बीच अटक गया। उसे आसपास के लोगों ने बचा लिया, जबकि डिप्टी कमांडेंट और वाहन का कुछ पता नहीं चल पाया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआएफ) की टीम ने डिप्टी कमांडेंट की तलाश में खोज-बचाव अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया था। श्रीनगर से एसएसबी का कमांडो दस्ते भी घटनास्थल पहुंचे हैं। डिप्टी कमांडेंट मूल रूप से राजस्थान में जयपुर के रहने वाले हैं। 

    इधर, बचाए गए चालक छत्रपाल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मोतनपुर-नारायणपुर का निवासी है। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि डिप्टी कमाडेंट की खोजबीन की जा रही है।  

    यह भी पढ़ें: मार्निग वॉक पर निकले युवक को डंपर ने कुचला Dehradun News

    यह भी पढ़ें: अलग-अलग सड़क हादसों में फैक्ट्री कर्मी की मौत, सात श्रद्धालु घायल 

    यह भी पढ़ें: पौड़ी में लैंसडौन के पास खाई में गिरी कार, हरियाणा के दो युवकों की मौत