Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी वाहन चालक ने खाया जहर, मौत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 07:36 PM (IST)

    चमोली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी वाहन चालक ने जहर गटक लिया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी वाहन चालक ने खाया जहर, मौत

    चमोली, जेएनएन। जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी वाहन चालक ने जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

    कर्णप्रयाग निवासी दीपक रावत(32 वर्ष) पीआरडी का जवान है और जिला पंचायत अध्यक्ष का सरकारी वाहन चलता है। बताया गया जब युवक ने अपने साथी कर्मचारियों का फोन रिसीव नहीं किया तो कर्मचारी उसके सरकारी आवास पर बुलाने पहुंच गए। लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो, देखा कि युवक बाथरूम में बेहोश पड़ा है। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जिया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार सहर्किमयों ने बताया कि युवक कुछ महीनों से तनावग्रस्त था। युवक के तनाव का कारण अभी तक पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि कमरे से जहरीले पदार्थ की सीसी मिली है। 

    यह भी पढ़ें: खाना खाने के बाद सोने गया फैक्ट्री कर्मी, सुबह पंखे से लटका मिला शव

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा पर आए बुजुर्ग दंपती ने गटका जहर, पति की मौत

    यह भी पढ़ें: पॉलीटेक्निक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, मानसिक रूप से था परेशान

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप