Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंडर नदी किनारे टहल रही एक वृद्धा नदी में डूबकर हुई लापता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 06:15 PM (IST)

    थाना क्षेत्र कर्णप्रयाग अंतर्गत सिमली में पिंडर नदी किनारे टहल रही एक वृद्धा नदी में डूबकर लापता हो गई। उसका सुराग नहीं लग सका।

    पिंडर नदी किनारे टहल रही एक वृद्धा नदी में डूबकर हुई लापता

    चमोली, जेएनएन। थाना क्षेत्र कर्णप्रयाग अंतर्गत सिमली में पिंडर नदी किनारे टहल रही एक वृद्धा नदी में डूबकर लापता हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी कर्णप्रयाग गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सिमली निवासी सोबन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 83 वर्षीय सुखदेवी शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पिंडर नदी के किनारे घूमते देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला पिंडर नदी किनारे घूम रही थी कि एकाएक पिंडर नदी के तेज उफान में देखते-देखते बह गई, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

    मौके पर पहुंचे एसओ कर्णप्रयाग गिरीश चंद्र शर्मा व एसडीआरएफ दल पिंडर नदी तट पहुंचा और महिला की खोजबीन की, लेकिन नदी की तेज लहरों में उसका कोई पता नहीं चल सका। महिला के पति ने नदी किनारे पड़ी चप्पल व कपड़ों से पत्नी सुखदेवी के होने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि वृद्धा का पोता चार माह पूर्व सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थी। शुक्रवार सांय तक पुलिस व एसडीआरएफ पुलिस दल खोजबीन में जुटा था।

    यह भी पढ़ें: कोसी नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, एसडीआरएफ टीम ने दोनों के शव बरामद किए

    यह भी पढ़ें: गंगा में बहे दोनों भाइयों का नहीं लगा सुराग, तलाश जारी