Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamoli News: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, अलकनंदा नदी पर बना पुल टूटा; एक की मौत

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 11:32 AM (IST)

    Chamoli News हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से अलकनंदा नदी पर बना पुल टूट गया है। यह पुल हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने का एकमात्र रास्ता है। भूस्खलन से रास्ते में कई बड़े-बड़े पत्थर आ गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा है कि मौके पर टीम भेज दी गई है।

    Hero Image
    Chamoli News: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, अलकनंदा नदी पर बना पुल टूटा

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब, और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। बुधवार को 10 बजे करीब गोविन्दघाट पुलना  सड़क पर निर्मित मोटर पुल चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ साथ पुलना व भ्यूडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनन्दा नदी के उस पास फंस गए हैं। वहीं व्‍‍यक्ति की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है।

    कहा कि प्रशासन और लोक निर्माण विकास के अधिकारियों को घटना स्थल का सॉल्यूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। समाधान प्लान मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि खड़े वाहनों सहित पुलना गांव के ग्रामीणों की आवाजाही बाधित है।

    वहीं पुल पर एक शख्स दुपहिया वाहन से आ रहा था, उसका शव बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि मृतक जोगेंद्र शर्मा पुत्र पारस शर्मा निवासी सुदामा नगर पश्चिमी चंपारण बिहार भवन निर्माण में ठेकेदार था तथा वह पुलना से मजदूर छोड़ कर आ रहा था। 

    हेमकुंड, बदरीनाथ, औली, गौरसों में बर्फबारी

    चमोली जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम ,हेमकुंड साहिब, गौरसों ,औली सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में वर्षा हुई है वहीं दोपहर बाद आसमान में बादलो के बीच हल्की धूप खिली रही ।

    मंगलवार को जिले में मौसम का मिजाज बदलता नजर आया। जहां सुबह से निचले स्थानों में वर्षा हुई वहीं श्री हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ धाम,औली ,गौरसाें सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से ठंड बढी है। बर्फबारी के चलते जिले के 18 से अधिक गांव हिमाच्छादित होने के साथ जोशीमठ विकासखंड के सीमांत गांव सूकी ,भलगांव ,तोलमा,लोंग ,फागती सहित दर्जनों गांवों में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है।

    इसे भी पढ़ें: चमोली एवलांच के बाद उत्तराखंड के इस हाईवे पर चट्टान गिरी, राहगीरों की अटक गईं सांसें; मची चीख-पुकार

    इसे भी पढ़ें: Chamoli Avalanche: श्रमिकों की आंखों देखी, बाहर बर्फबारी और कंटेनर में चीखें... सेना भगवान बनकर आई