Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joshimath Sinking: प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में भेजा, रात में डीएम खुद जायजा लेने पहुंचे

    By Devendra rawatEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 08:42 AM (IST)

    Joshimath Sinking जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार रात्रि में स्वयं राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि कहीं पर कोई आवश्यकता है तो उसको तत्काल बहाल किया जा रहा है। कहा कि कहीं पर कोई भी आवश्यकता हो तो बताएं।

    Hero Image
    Joshimath Sinking: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार रात्रि में स्वयं राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    संवाद सहयोगी, जोशीमठ: Joshimath Sinking: जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित राहत शिविरों में रहने की व्यवस्था की गयी है।

    जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार रात्रि में स्वयं राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि कहीं पर कोई आवश्यकता है, तो उसको तत्काल बहाल किया जा रहा है। इस दौरान प्रभावित परिवारों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजीविका से लेकर रहने-खाने में हर संभव मदद की जाएगी

    वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की आजीविका से लेकर रहने-खाने में हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने सभी राहत शिविरों मे हेल्प लाइन नंबर चस्पा कराने के साथ ही प्रभावित लोगों तक हर प्रकार से मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि कहीं पर कोई भी आवश्यकता हो तो बताएं।

    यह भी पढ़ें : Joshimath Sinking: विज्ञानियों की टीम के हाथ लगी चौंकाने वाली वजह, कहा- बदल सकता है पूरे क्षेत्र का नक्शा

    स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल टीमें तैनात

    उन्‍होंने कहा कि किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविरों मे पके हुए भोजन से लेकर प्रभावित लोगों एवं जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।

    यह भी पढ़ें : Joshimath: पीएमओ को लगातार अपडेट दे रहे मुख्यमंत्री, सोमवार को पहुंचेगी केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की टीम 

    • जोशीमठ से बदरीनाथ की दूरी 45 किमी
    • जोशीमठ से नीति की दूरी 76 किमी
    • जोशीमठ से नीति पास की दूरी 45 किमी
    • जोशीमठ से माणा की दूरी 47 किमी
    • माणा से माणा पास की दूरी 52 किमी

    प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट किए जा रहे प्रभावित परिवार

    जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शहर के सभी वार्ड में सर्वेक्षण कार्य पूरा करने, प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक शेल्टर भवनों में शिफ्ट कर उनके लिए अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

    सभी सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है और प्रभावितों को ड्राई राशन किट और कुक्ड फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बताया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जा रहे हैं। 

    इस दौरान विधायक राजेंद्र भंडारी (बदरीनाथ), अनिल नौटियाल (कर्णप्रयाग) व भूपाल राम टम्टा (थराली), भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारिता के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, एडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी आदि भी मुख्यमंत्री के साथ रहे।