इन दिनों बदरीनाथ धाम में जमी है आठ फीट बर्फ
बीते दिनों उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली थी। इस कारण चारधाम समेत ऊंची पहाड़ियों में भारी बर्फबारी हुई। इन दिनों बदरीनाथ धाम में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: श्री बदरीनाथ धाम में इन दिनों बर्फ ही बर्फ है। धाम में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। बर्फ की सफेद चादर के बीच बदरीनाथ की छटा देखते ही बन रही है। धाम में सुरक्षाकर्मियों व साधु संतों के अलावा इन दिनों कोई भी नहीं है।
बदरीनाथ धाम में अलकनंदा भी बर्फ के नीचे से बह रही है। बदरीनाथ हाइवे हनुमानचट्टी से आगे बर्फ से बंद है। यहां से आगे 12 किमी की दूरी पैदल ही नापनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 150 गांव बर्फ से लकदक, राज्यभर में बढ़ी ठिठुरन
हालांकि इस दौरान सेना, आइटीबीपी, सीमा सड़क संगठन के अलावा अन्य लोगों को यहां से आगे जाने की मनाही है। बदरीनाथ धाम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ जमी हुई है। हालांकि अभी बर्फ से यहां कोई नुकसान जैसी बात नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।