Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों बदरीनाथ धाम में जमी है आठ फीट बर्फ

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 05:07 AM (IST)

    बीते दिनों उत्‍तराखंड में मौसम ने करवट ली थी। इस कारण चारधाम समेत ऊंची पहाड़ियों में भारी बर्फबारी हुई। इन दिनों बदरीनाथ धाम में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है।

    इन दिनों बदरीनाथ धाम में जमी है आठ फीट बर्फ

    गोपेश्वर, [जेएनएन]: श्री बदरीनाथ धाम में इन दिनों बर्फ ही बर्फ है। धाम में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। बर्फ की सफेद चादर के बीच बदरीनाथ की छटा देखते ही बन रही है। धाम में सुरक्षाकर्मियों व साधु संतों के अलावा इन दिनों कोई भी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम में अलकनंदा भी बर्फ के नीचे से बह रही है। बदरीनाथ हाइवे हनुमानचट्टी से आगे बर्फ से बंद है। यहां से आगे 12 किमी की दूरी पैदल ही नापनी पड़ रही है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 150 गांव बर्फ से लकदक, राज्यभर में बढ़ी ठिठुरन

    हालांकि इस दौरान सेना, आइटीबीपी, सीमा सड़क संगठन के अलावा अन्य लोगों को यहां से आगे जाने की मनाही है। बदरीनाथ धाम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ जमी हुई है। हालांकि अभी बर्फ से यहां कोई नुकसान जैसी बात नहीं है।

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी, ठंडक बढ़ी