उत्तराखंड: आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट हुए बंद
16 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए।
बदरीनाथ, [जेएनएन]: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए गए।
इस वर्ष 16 नवंबर को चमोली जनपद स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए।
पढ़ें: सुबह बालिका, दिन में युवा और शाम को वृद्धा के रूप में दर्शन देती हैं मां धारी देवी
सुबह बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने भगवान आदि केदारेश्वर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया के तहत कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू की। बदरीनाथ धाम के वेदपाठी चंडी प्रसाद चमोला, राधाकृष्ण थपलियाल ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ पूजाएं संपन्न करवाई।
पढ़ें: गणेश मंदिर बंद के साथ ही बदरीनाथ के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू
धार्मिक विधि विधान के अनुसार पूजाओं की सभी रश्में अदा करने के बाद दोपहर में आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए गए।
पढ़ें-श्रीहरि के योगनिद्रा से जागते ही प्रारंभ हुए मांगलिक कार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।