Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पतंजलि के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    पतंजलि योगपीठ के स्थापना दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों में योग कक्षाओं का आयोजन किया गया।

    गोपेश्वर, [जेएनएन]: पतंजलि योगपीठ के स्थापना दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों में योग कक्षाओं का आयोजन किया गया।

    जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सरस्वती शिशु मंदिर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग समिति के चमोली प्रभारी रघुवीर सिंह बर्तवाल ने कहा कि बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के प्रयासों से आज योग समिति पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-गोल्डन बुक में पतंजलि ने बनाए 22 विश्व रेकार्ड, जानिए

    इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट ने कहा कि बाबा रामदेव जैसे संत व नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन में देश पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। इस अवसर पर बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने लोकनृत्य व लोकगीत प्रस्तुत किए।

    पढ़ें-देश को 2020 तक सबसे बड़ी ताकत बनाना लक्ष्य: रामदेव

    कार्यक्रम में डॉ.विकास भट्ट, डॉ.सुशील, डॉ.सुमन ध्यानी, शांति प्रहलाद हरि प्रसाद ममगांई, प्रकाश गडि़या, होरी प्रसाद किमोठी समेत कई लोग मौजूद थे।

    पढ़ें:-भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को संतों ने बताया उचित कदम