Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा में उत्साह, तीन दिन में बदरीनाथ पहुंचे 63 हजार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 04:00 AM (IST)

    इस बार चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। बीस मई के बाद से बदरीनाथ के होटलों की बुकिंग बढ़ गई है। वहीं, तीन दिन में 63 हजार यात्री बदरीनाथ पहुंचे।

    यात्रा में उत्साह, तीन दिन में बदरीनाथ पहुंचे 63 हजार

    बदरीनाथ, [जेएनएन]: श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे दिन आठ हजार यात्रियों ने भगवान नारायण के दर्शन किए। अब तक श्री बदरीनाथ धाम में तीन दिनों में 63 हजार यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के बस अड्डा प्रबंधक नवीन भंडारी ने बताया कि सोमवार को 7960 यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे। यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद माणा समेत आसपास के धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर भी कर रहे हैं। 

    श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन ने दावा किया था कि धाम में यात्रियों को सभी सुविधाएं आसानी से मुहैया कराई जाएगी। अभी यात्रा को दो दिन ही हुए हैं। मगर धाम में आम लोगों के साथ यात्रियों को भी पेयजल संकट से रूबरू होना पड़ रहा है। नगर में सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट तो बनाए गए हैं। मगर इन पर टोंटियां ही नहीं हैं। 

    ऐसे में इन सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट पर पानी की बर्बादी के चलते भी उपभोक्ताओं के घरों तक पर्याप्त पानी नहीं आ पा रहा है। यात्रियों को बाजार से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।

    20 मई के बाद फिर बढ़ेगी भीड़

    श्री बदरीनाथ धाम में मई अंतिम सप्ताह के लिए यात्रियों की बुङ्क्षकग भी हो गई है। 20 मई बाद बदरीनाथ धाम में सभी होटलों, लॉजों, धर्मशालाओं के लिए यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग कर दी है। इस दौरान भी यात्रियों को आवास के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 

    बदरीनाथ धाम के प्रमुख होटल व्यवसायी राजेश मेहता का कहना है कि 20 मई तक धाम में बुकिंग नाममात्र की है। उसके बाद व जून माह तक बदरीनाथ धाम में अग्रिम बुङ्क्षकग अभी से यात्रियों ने की है।

    गढ़वाली जागरों पर फिल्म का निर्माण

    गढ़वाल के प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम भर्तवाण श्री बदरीनाथ धाम व आसपास के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर गढ़वाली जागरों पर आधारित फिल्म जय जय बदरीनारेण, जय जय लक्ष्मीनारेण की शूटिंग कर रहे हैं। गढ़वाली जागरों पर आधारित यह पहली फिल्म बनाई जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: चारधाम के लिए पहुंचे 50 हजार श्रद्धालु 

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ के लिए अवरोध बनेगा भूस्खलन जोन

    यह  भी पढ़ें: इस बार भी सोनप्रयाग ही रहेगा केदारनाथ यात्रा का मुख्य केंद्र