Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने किया नंदप्रयाग तहसील का उद्घाटन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नंदप्रयाग तहसील का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। साथ ही राइंका नंदप्रयाग का नाम शहीद के नाम से करने की घोषणा की।

    गोपेश्वर, [जेएनएन]: सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नंदप्रयाग तहसील का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज नंदप्रयाग का नाम केदारनाथ आपदा के दौरान शहीद हुए जवान अजय कुमार के नाम से करने की भी घोषणा की।
    तेफना खेल मैदान में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री यहां से वाहन से नंदप्रयाग पहुंचे। नंदप्रयाग पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल दमाऊं व फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद नंदप्रयाग तहसील का उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-एनडी तिवारी से मिले किशोर, शिष्टाचार मुलाकात बताया
    इस मौके पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चला रही है और कार्य कर रही है।

    पढ़ें-मोदी करना चाहते हैं आम जनता को परेशान: इंदिरा हृदयेश
    उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां आम लोगों को सस्ती राशन सरकारी दुकानों में मुहैया कराई जा रही है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में भी खास कार्य किए जा रहे हैं। बेटी के पैदा होने से लेकर बूढ़ी होने तक कुछ न कुछ योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही है।

    पढ़ें-उत्तराखंड में भाजपा की परिवर्तन रैली से पहले मिले नए संकेत
    मुख्यमंत्री के स्वागत में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। कार्यक्रम में सूबे के कृषि मंत्री व बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी, विधानसभा उपाध्यक्ष व कर्णप्रयाग के विधायक डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, थराली के विधायक प्रो.जीतराम, जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला समेत कई लोग मौजूद थे।
    पढ़ें: शपथपत्र भराकर निर्दलीय को समर्थन देगा उत्तराखंड विकल्प: लखेड़ा

    पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल

    पढ़ें: पीडीएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: प्रदीप टम्टा