Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cloudburst in Chamoli: चमोली में फटा बादल, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुसा; एक युवती लापता

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:04 AM (IST)

    शुक्रवार को आधी रात के बाद चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना है। तहसील मुख्यालय थराली बाजार केदारबगढ़ राडिबगढ़ चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है।

    Hero Image
    आधी रात चमोली के थराली में बादल फटा (फोटो- एएनआई)

     जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में वर्षा से नुकसान का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को आधी रात के बाद चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी

    तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। मलबे में दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

    एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भरा

    जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे थराली कस्बे में भारी वर्षा के बीच बादल फटा। इससे तेज प्रवाह के साथ आया पानी और मलबा कस्बे के कई आवासीय भवनों में घुस गया। सड़कें तालाब बन गईं। एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया।

    तहसील परिसर मे खड़े कुछ वाहन मलबे में दब गए

    तहसील परिसर मे खड़े कुछ वाहन मलबे में दब गए। वहीं, कस्बे के पास स्थित सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घरों से लोग चीखते हुए बाहर की ओर भागे।

    ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन जगह बादल फटने की घटना हुई है। नगर पंचायत थराली अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10 से 12 फीट मालबा भर गया है।

    एसडीएम आवास की दीवार भी टूटी

    एसडीएम आवास की दीवार भी टूटी है। थराली बाजार से 20 से 40 मीटर पहले काफी दुकानें बह गई हैं। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

    राडीबगढ़, सागवाड व कोटदीप में भूस्खलन का मलबा घरों में घुसा है। वाहन भी मलबे में दबे हैं लगातार बारिश चल रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जानें को कहा जा रहा है तहसील प्रशासन व पुलिस रेस्क्यू में जुटी है। एक युवती लापता है। -पंकज भट्ट, उप जिला अधिकारी थराली

    यह भी पढ़ें- चमोली में बारिश का कहर: Badrinath Highway बंद, 700 से अधिक तीर्थयात्री कर रहे हाइवे खुलने का इंतजार