चमोली में बारिश का कहर: Badrinath Highway बंद, 700 से अधिक तीर्थयात्री कर रहे हाइवे खुलने का इंतजार
चमोली जिले में रात भर हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। पीपलकोटी भनेरपानी टंगडी पागलनाला और गुलाबकोटी में हाईवे ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। चमोली जिले में रात्रि को हो रही वर्षा आफत का सबब बना हुआ है। रात्रि को हुई वर्षा के चलते बुधवार सुबह बदरीनाथ हाइवे पीपलकोटी भनेरपानी, टंगडी, पागलनाला, गुलाबकोटी व कमेडा में हाइवे अवरुद्ध हो गया जिससे तीर्थयात्रियों के साथ आमनागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दोपहर बाद भनेरपानी,टंगडी व कमेडा हाइवे यातायात के लिए सुचारु हो गया है। जबकि पागलनाला व गुलाबकोटी में हाइवे अभी भी अवरुद्ध है। हाइवे खोलने का कार्य लगातार जारी है। सात सौ से अधिक तीर्थयात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
बुधवार की सुबह साढे छ: बजे बदरीनाथ हाइवे पीपलकोटी भनेरपानी, आठ बजे पागलनाला, टंगणी व दोपहर ढाई बजे गुलाबकोटी में भारी मात्रा में मलबा व बोल्डन आने के चलते हाइवे अवरुद्ध हो गया । इस दौरान हाइवे के दोनों ओर तीर्थयात्रियों के वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
दोपहर डेढ़ बजे पीपलकोटी व टंगणी में अवरुद्ध हाइवे यातायात के लिए सुचारु हो गया है जबकि गुलाबकोटी व पागलनाला में हाइवे अभी भी अवरुद्ध है । हाइवे से मलबा व बोल्डर हटाने का कार्य लगातार जारी है।
हाइवे अवरुद्ध होने के चलते सात सौ से अधिक तीर्थयात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वर्षा के चलते चमोली जिले में अभी भी 19 ग्रामीण लिंक मार्ग बंद पडे हैं जिसके चलते ग्रामीण मीलों पैदल चलने को विवश हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।