Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamoli News: पर्यटन स्‍थल औली को जोड़ने वाला जोशीमठ-औली मोटर मार्ग BRO को हस्तांतरित, कार्य शुरू

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 06:49 PM (IST)

    Chamoli News चमोली जनपद में पर्यटन स्‍थल औली को जोड़ने वाला जोशीमठ औली मोटर मार्ग बीआरओ को हस्तांतरित हो गया है। इस पर कार्य भी शुरू हो गया है। बता दें कि स्थानीय नागरिक इस सड़क को सुधार करने की मांग कर रहे थे।

    Hero Image
    विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली को जोड़ने वाली जोशीमठ-औली रोड बीआरओ को हस्तांतरित हो गई है।

    संवाद सूत्र, जोशीमठ: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली को जोड़ने वाली जोशीमठ-औली रोड बीआरओ को हस्तांतरित हो गई है। इस मार्ग की दुर्दशा को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश था।

    मार्ग सुधारीकरण का कार्य शुरू

    कई बार स्थानीय नागरिकों ने सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर लोनिवि से पत्राचार भी किया था, मगर सुनवाई नहीं हुई। बताया कि अब औली मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तांतरण होने के बाद सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों को भी आवाजाही में मिलेगी सुविधा

    जोशीमठ-औली मोटर मार्ग खासी मशक्कत के बाद बीआरओ को हस्तांतरित हुआ है, जिस पर अब बीआरओ ने सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे अब आम नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आवाजाही में सुविधा मिलेगी।

    लोग भी सड़क की दशा से थे परेशान

    कहा कि विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली में वर्षभर पर्यटकों का आवागमन बना रहता है। पर्यटक भी जोशीमठ-औली सड़क की स्थिति से खासा परेशान थे। साथ ही स्थानीय नागरिक भी सड़क की दशा से बेहद परेशान थे।

    जोशीमठ-औली सड़क के दिन बहुरेंगे

    सड़क की हालत ठीक न होने के कारण पर्यटन सीजन में रोपवे पर भी भारी दबाब बना रहता है। कहा कि अब बीआरओ को हस्तांतरित होने से जोशीमठ-औली सड़क के दिन बहुरने की उम्मीदें जगी है।

    गड्ढों को भरने का किया जा रहा कार्य

    बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार जोशीमठ-औली रोड बीआरओ को हस्तांतरित हो गई है। वह इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। कहा कि फिलहाल नालियों की मरम्मत व गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

    कर्नल कपिल ने बताया कि अभी लोनिवि के अधीन जो सड़क है, उस पर कार्य शुरू किया गया है। सेना टीसीपी से सेना वाटर पाइंट तक की दो किलोमीटर सड़क को भी बीआरओ को हस्तांतरित कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    पिथौरागढ़ में बादल फटने से बीआरओ का वैली ब्रिज बहा, उफान पर धौली और काली नदी

    comedy show banner
    comedy show banner