Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली आपदा में राहत कार्य हुआ पूरा, मलबे से पांच शव बरामद,अन्य की खोजबीन जारी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:24 AM (IST)

    चमोली जिले के नंदानगर में आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। कुंतरी लगा फाली और सरपाणी क्षेत्र में एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस ने मलबे से पांच शव बरामद किए जिससे बचाव कार्य पूरा हुआ। प्रशासन ने सात शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है। धुर्मा गांव में लापता महिला और बुजुर्ग की खोजबीन चल रही है और प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाई जा रही है।

    Hero Image
    नंदानगर कुंतरी लगा फाली में भवन में दबे लोगों को निकालने के लिए घन से छत को तोड़ते पुलिस अधिकारी।जागरण

    संवाद सहयोगी,जागरण, गोपेश्वर। जनपद चमोली के नंदानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। कुंतरी लगा फाली, सरपाणी क्षेत्र में तहसील प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से मलबे में लापता पांच लोगों का शव शुक्रवार को बरामद किया गया है। इसी के साथ यहां पर राहत बचाव कार्य पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने कुंतरी लगा फाली, सरपाणी आपदा क्षेत्र से सात लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। अब प्रशासन मोख घाटी के आपदा प्रभावित धुर्मा गांव में लापता महिला व बुजुर्ग की खोजबीन के लिए अभियान तेज कर रही है।

    यहां पर रेस्क्यू टीमों के सदस्यों की संख्या बढाई गई है। रात्रि को वर्षा न होने व दिनभर मौसम साफ रहने से राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी मिली है। हालांकि आपदा प्रभावित गांव के लोग रात्रि को राजजगा कर रहे हैं।

    शुक्रवार सुबह से ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में मलबा हटाकर एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ ,आईटीबीपी ,स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी। जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार दो दिनों से मौके पर डटकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बताया गया कि रेस्क्यू टीम सुबह से ही लापता ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त घरों से मलबा हटा रही थी।

    इस दौरान कुंतरी लगा सरपाणी निवासी भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद ,कुंतरी लगा फाली निवासी कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह,विकास पुत्र कुंवर सिंह, विशाल पुत्र कुंवर सिंह व देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह के शव मलबे से निकाल दिए गए हैं।

    नंदानगर के कुंतरी लगा फाली गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों से जाते जिलाधिकरी व पुलिस अधीक्षक।- जागरण


    गौरतलब है कि बीते दिन जगदंबा प्रसाद व नरेंद्र सिंह का शव बरामद हो गया था। कुंतरी लगा फाली व सरपाणी में कुल आठ लोग लापता थे। जिनमें कुंवर सिंह को बीते दिनों 16 घंटे बाद रेस्क्यू टीम द्वारा घर से जिंदा निकाला गया था जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिसे शुक्रवार को हायर सेंटर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

    बताया गया कि कुवंर सिंह के स्वास्थ्य में सुधार है। हाालंकि वह बार बार अपने पत्नी व दो बच्चों के बारे में पूछ रहा है। अब राहत एवं बचाव टीम धुर्मा गांव में लापता 78 वर्षीय गुमान सिंह व 38 वर्षीय ममता देवी की खोजबीन में जुट गई है।

    तथा आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिला रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि सेरा-धुर्मा सड़क, जो आपदा के दौरान पूरी तरह वाश आउट हो गई थी, को शीघ्र सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पैदल मार्ग बहाल करने और प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य तेजी से जारी है। हेली सेवा के माध्यम से फूड पैकेट और राशन किट आपदा प्रभावित गांव धुर्मा में भेजे गए हैं ताकि किसी भी परिवार को भोजन या अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी न हो।

    जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया और राहत शिविर मरिया आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने राहत शिविर में ठहरे लोगों से भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तत्परता से उनकी देखभाल कर रहा है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- आपदा के बाद डीएम को देखकर भावुक हुए गांव वाले, 2.5 घंटे व 12 KM दुर्गम पगडंडियों से गुजरकर फुलेत पहुंचे DM सविन बंसल

    बताया कि मारिया आश्रम में 60 व बरातघर में बनाए गए आपदा शिविर में 24 आपदा प्रभावित रह रहे हैं। कुंतरी लगा फाली गांव के पास तक सड़क भी सुचारु हो गई है। अब कुंतरी गांव में क्षतिग्रस्त सड़क को बनाने का कार्य किया जा रहा है।

    जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। सड़कों और संपर्क मार्गों को बहाल करने, प्रभावितों तक खाद्य सामग्री और चिकित्सा सुविधा पहुंचाने तथा पुनर्वास की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

    जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ा है । इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्र में एसडीएम आर के पाण्डेय,एसडीएम सोहन सिंह रांगण,पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, तहसीलदार दीप्ति शिखा एवं अन्य जिलास्तरीय एवं तहसील के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।