Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली में पांच शव मिलने से सात हुई मृतकों की संख्या, अभी भी कई लोग लापता

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने से 7 लोगों की जान चली गई जबकि 2 अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। देहरादून में भी भूस्खलन से मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। कुंवर सिंह को एयरलिफ्ट किया गया और अधिकारी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

    Hero Image
    चमोली में पांच और शव मिलने से सात पहुंची मृतकों की संख्या।

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा में लापता पांच और लोगों के शव मिल गए हैं। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या सात पहुंच गई है। दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है। शुक्रवार को मौसम का साथ मिलने से क्षेत्र में युद्धस्तर पर राहत कार्य हो सके। यहां आपदा में ध्वस्त हुए पैदल और मोटर मार्गों की मरम्मत शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ितों के लिए हेलीकाप्टर से फूड पैकेट, राशन किट व अन्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। घर क्षतिग्रस्त होने से बेघर हुए 84 ग्रामीणों को प्रशासन ने राहत शिविरों में शिफ्ट किया है।

    उधर, देहरादून में सोमवार रात नदी-नालों के उफान और भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए एक और व्यक्ति का शव मिला है। यहां मृतकों की संख्या का आंकड़ा 28 पहुंच गया है। अभी आठ लोग लापता हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है।

    नंदानगर क्षेत्र में बुधवार को आधी रात के बाद बिनसर की पहाड़ी पर बादल फटने से पांच गांवों में भारी तबाही हुई थी। इस दौरान नदी-नालों के उफान और मलबे की चपेट में आने से मां-बेटों व ससुर-बहू समेत नौ ग्रामीण लापता हो गए थे। इनमें से दो लोगों के शव खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने गुरुवार को कुंतरी गांव में बरामद कर लिए थे।

    इसके अलावा यहां एक व्यक्ति को मलबे से जीवित निकाला गया था, वह 16 घंटे तक मलबे में दबा रहा। शुक्रवार को भी क्षेत्र में लापता लोगों की खोजबीन जारी रही। इस दौरान कुंतरी गांव में मलबे में दबी एक महिला और उसके दो बेटों समेत चार लोगों के शव निकाले गए।

    एक अन्य व्यक्ति का शव सरपाणी गांव में मलबे से बरामद हुआ। अभी धुर्मा गांव में एक महिला और उसके बुजुर्ग ससुर लापता हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है। इसके लिए कुछ और कर्मचारी लगाए गए हैं।

    शुक्रवार को इनके शव मिले

    • कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह, कुंतरी।
    • विकास पुत्र कुंवर सिंह, कुंतरी।
    • विशाल पुत्र कुंवर सिंह, कुंतरी।
    • देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह, कुंतरी।
    • भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद, सरपाणी।

    ये अभी लापता

    • गुमान सिंह (78), धुर्मा
    • ममता देवी (38), धुर्मा

    कुंवर सिंह को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज

    कुंतरी गांव में 16 घंटे तक मलबे में फंसे रहने के बाद जीवित निकाले गए कुंवर सिंह को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शुक्रवार को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर श्रीनगर मेडिकल कालेज ले जाया गया। गुरुवार को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

    बताया गया कि कुंवर सिंह के स्वास्थ्य में अब सुधार है, लेकिन वह बार-बार पत्नी और बच्चों के बारे में पूछ रहे हैं। कुंवर सिंह की पत्नी और दो बेटे भी मलबे में दब गए थे, जिनके शव शुक्रवार को मिले।

    आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

    जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार दो दिन से आपदाग्रस्त क्षेत्र में डटे हुए हैं और अपनी निगरानी में राहत कार्य करा रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने शुक्रवार को राहत शिविरों का निरीक्षण किया और वहां ठहरे आपदा पीड़ितों से बात कर भोजन, चिकित्सा सुविधाओं आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    युद्धस्तर पर हो रहा राहत कार्य

    जिलाधिकारी ने बताया कि सेरा-धुर्मा मार्ग आपदा में वाश आउट हो गया था, जिसे शीघ्र सुचारू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। कुंतरी गांव के पास तक सड़क सुचारू हो गई है। अब कुंतरी गांव में क्षतिग्रस्त सड़क को बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पैदल मार्ग बहाल करने और प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य तेजी से जारी है।

    आपदा प्रभावित क्षेत्र में एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, तहसीलदार दीप्ति शिखा व अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में प्रधानाचार्यों के 692 पदों पर निकली भर्ती, 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन