Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्थर और गड्ढा बना खाई में गिर रही बस के लिए वरदान, जानिए कैसे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 08:49 PM (IST)

    चमोली जनपद के औली से हरिद्वार को चली रोडवेज की बस तीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि बस एक बड़े पत्थर पर अटक गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए ।

    पत्थर और गड्ढा बना खाई में गिर रही बस के लिए वरदान, जानिए कैसे

    चमोली, जेएनएन। औली से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी। शुक्र रहा कि बस पलटा खाकर एक पत्थर पर अटक गई। अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 बजे औली से हरिद्वार के लिए चली परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07टीए-2490 का आइटीबीपी गेट के पास सुसाइड प्वाइंट ढौंगदियाड़ा बैंड पर के पास ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के बाद वाहन चालक ने बस को सड़क के ऊपर टकराने की कोशिश की। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस बस में कुल 12 लोग सवार थे। पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

    बस खाई में गिरने के बाद पलटा खाकर एक पत्थर और गड्ढे में जा अटकी। यूं कहो कि यह गड्ढा व पत्थर बस सवारों के लिए जिंदगी का वरदान साबित हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना स्थल से नीचे गहरी खाई व खड़ी चट्टान है। बस से सुरक्षित बचने के बाद बस सवारों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया।

    इस वाहन में चालक सुरेंद्र सिंह, परिचालक विक्रम सिंह के अलावा छह सेना के जवान, तीन राजस्थान के पर्यटक तथा एक स्थानीय व्यक्ति सवार था।बताया गया कि बस सवारों को मामूली चोट होने के कारण अधिकतर दुर्घटना स्थल से वापस लौट गए थे। जोशीमठ के कोतवाली प्रभारी एसआइ सुमित बंदोनी ने बताया कि सभी बस सवार सकुशल हैं। आइटीबीपी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी बस सवारों को छुट्टी दे दी गई है।

    इस बीच बस एक बड़े पत्थर में अटक गई। यदि बस पत्थर पर नहीं अटकती तो काफी गहराई में जा गिरती। इससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों के साथ ही आइटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। खाई से पांच घायलों को निकालकर जोशीमठ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 12 लोग सवार थे। इनमें अधिकांश सेना और आइटीबीपी के जवान थे। 

    यह भी पढ़ें: फिर हुआ रेलवे ओवर हेड ब्रिज पर हादसा, ट्रक से टकराई बाइक

    यह भी पढ़ें: कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी बस, बाल-बाल बचे यात्री

    यह भी पढ़ें: देहरादून रैली से लौट रही बस पलटी, 12 गंभीर रूप से घायल