Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर हुआ रेलवे ओवर हेड ब्रिज पर हादसा, ट्रक से टकराई बाइक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 22 Mar 2019 12:38 PM (IST)

    हरिद्वार बाईपास पर नवनिर्मित रेलवे ओवर हेड ब्रिज (आरओबी) पर एक और हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

    फिर हुआ रेलवे ओवर हेड ब्रिज पर हादसा, ट्रक से टकराई बाइक

    देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार बाईपास पर नवनिर्मित रेलवे ओवर हेड ब्रिज (आरओबी) पर एक और हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार छिटककर नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए आरोबी में हाल ही में एक बस भी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि किसी को तब चोट नहीं आई। अब फिर यहां तेज मोड के चलते ट्रक से बाइक टकरा गई। 

    जानकारी के मुताबिक, गत  देर रात एक ट्रक रिस्पना पुल से आइएसबीटी की तरफ आ रहा था। इसी दिशा में एक मोटरसाइकिल सवार भी आ रहा था। आरओबी पार करते ही तेजी से ट्रक ने आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। 

    टक्कर लगते हुए मोटरसाइकिल सवार वाहन से छिटककर नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी बस, बाल-बाल बचे यात्री

    यह भी पढ़ें: देहरादून रैली से लौट रही बस पलटी, 12 गंभीर रूप से घायल

    यह भी पढ़ें: पहाड़ी से लुढ़का मैक्स वाहन, चार की मौत; सात घायल