हनुमान चट्टी में हिमखंड टूटने से बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त
हिमखंड टूटने से जोशीमठ से 31 किलोमीटर आगे हनुमानचट्टी के पास रड़ांग बैंड के पास बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। बीआरओ 10 अप्रैल तक क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर लेगा।
जोशीमठ, चमोली [जेएनएन]: तापमान बढ़ने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फ पिघलने के साथ हिमखंड भी टूटने लगे हैं। इससे सड़कों के टूटने का खतरा भी पैदा हो गया है। मंगलवार को हिमखंड टूटने से जोशीमठ से 31 किलोमीटर आगे हनुमानचट्टी के पास रड़ांग बैंड के पास बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का कहना है कि 10 अप्रैल तक क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
बीआरओ के कमांडर आर. सुब्रमण्यम ने बताया कि हाईवे का करीब 60 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में वहां से सिर्फ छोटे वाहन ही गुजर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार कर चुका है।
इसके तहत पहले स्रोत से कंक्रीट की नाली बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद सुरक्षा दीवार का निर्माण कर हाईवे को सुचारु किया जाएगा। बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चीन सीमा से लगा हुआ है। इसलिए कपाट बंद होने के बाद भी इस पर सेना व बीआरओ के बड़े वाहनों की आवाजाही होती रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।