Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 कुंतल फूलों से सजाया गया Badrinath Dham, हिमखंडों के बीच से गुजर कर यात्री हो रहे खासे उत्साहित

    Updated: Sat, 03 May 2025 08:58 PM (IST)

    Badrinath Dham बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजे खुलेंगे। कपाटोत्सव में शामिल होने के लिए 10 हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। धाम यात्रियों से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Badrinath Dham: 40 कुंतल फूलों से सजाया गया बदरीनाथ मंदिर। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। Badrinath Dham:  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह छ: बजे खोले जांएगे। श्री बदरीनाथ धाम में 10 हजार से अधिक यात्री कपाटोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। बदरीनाथ धाम यात्रियों से गुलजार है। हालांकि अभी होटल धर्मशाला पूरी तरह से नहीं खुले हैं। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारा लगाया है, जिससे आम श्रद्धालुओं को राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक जगह जगह पसरे हिमखंडों को देख तीर्थयात्री आश्चर्य चकित हो रहे हैं। हनुमान चट्टी से रडांगबैंड, कचनगंगा सहित पांच जगह हिमखंड पसरे हुए हैं। मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से परेशान श्रद्धालुओं को मई माह में उम्मीद भी नहीं थी कि वे बर्फीले क्षेत्र में पहुंचेंगे।

    यह भी पढ़ें- सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास! उत्‍तराखंड शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

    हिमखंडों में खेलने के साथ ली खूब सेल्फी

    इस दौरान तीर्थयात्री इन हिमखंडों में खेलने के साथ ही खूब सेल्फी लेते हुए अपनी इस यात्रा को और भी यादगार बना रहे हैं। यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम का निरीक्षण करते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन व दर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मंदिर समिति के अधिकारियों से भी चर्चा की। बदरीनाथ मंदिर को 40 कुंतल रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है।

    ऋषिकेश की पुष्प समिति द्वारा गेंदा, गुलाब, कमल सहित अन्य प्रजाति के साथ रंग बिरंगी लाइटिग भी की गई। बदरीनाथ धाम में मौसम भी सुहाना है। ठंड के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फ भी दिख रही है।

    श्रद्धालुओं के साथ अतिथि देवो भवः का करें आदर

    गोपेश्वर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को सुबह छ: बजे श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ हेतु खोल दिए जायेंगें। श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं,पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।

    जिलाधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की श्री बदरीनाथ धाम स्थित कृष्णाहॉल में ब्रीफिग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि हम सभी को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से संपादित करना बेहद जरुरी है। श्रद्धालुओं को सरल यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है, साथ ही यात्रियों के साथ विनम्र एवं मृदु व्यवहार रखने की हिदायत दी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: तापमान में भारी गिरावट, अगले तीन दिन ओलावृष्टि-अंधड़ की चेतावनी; चारधाम में ऐसा रहेगा मौसम

    पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने अधिकारी, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पुलिस बल द्वारा ऐसी व्यवस्था बने कि किसी भी यात्री को परेशान न होना पड़े। हमें भीड़ नियन्त्रण के साथ-साथ उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाना है। श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम मित्रता सेवा सुरक्षा की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड से एक अच्छा संदेश पूरे देश में लेकर जाए।

    श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार कर, मन्दिर परिसर में दर्शन हेतु कतारबद्ध करवाते हुए सुगमता से मन्दिर दर्शन करवाए जाए, साथ ही जनपद के मौसम एवं यात्रा मार्गो से संबंधित सूचना तत्काल सोशल मीडिया, बैरियरों में नियुक्त कर्मियों एवं पर्यटन पुलिस केंद्रो के माध्यम से श्रद्धालुओं,पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाए। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम व यात्रा मार्गों की सटीक जानंकारी रहे।

    यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाए ताकि समस्याओं का उचित निस्तारण कराया जा सके। स्थानीय स्तर धाम की पवित्रता व मर्यादा बनाये रखने की निरंतर यात्रियों को जागरूक करते हुए धाम सहित यात्रा मार्ग पर नशीले व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

    इस अवसर अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, सहायक सेनानायक विपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।