औली मे सीजन का पहला हिमपात
जागरण संवाददाता देहरादून उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी औ
जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और चमोली के औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई तो बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फ की हल्की फुहारें पड़ीं। निचले स्थानों पर बारिश से ठंड बढ़ गई है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी मौसम के मिजाज में कोई बदलाव नहीं होगा। साढ़े तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी की संभावना है।
गुरुवार को सुबह से ही प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। दूसरी ओर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में सुबह दस बजे से दोपहर तक बर्फ की फुहारें पड़ती रहीं। इससे पुनर्निर्माण कार्य भी ठप रहे। चार धामों के अलावा हेमकुंड साहिब, उत्तरकाशी जिले के दयारा बुग्याल, डोडीताल और हरकीदून में अच्छी बर्फ गिरी है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ ही अल्मोड़ा और नैनीताल में बारिश से सर्दी में इजाफा हो गया है। गौरतलब है कि शीतकाल के लिए केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद हो चुके हैं, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद किए जाने हैं।
दूसरी ओर कुमाऊं में भी मौसम का मिजाज गढ़वाल मंडल की भांति ही रहा। सायं तक उच्च हिमालय क्षेत्र में चोटियों पर लगातार हिमपात हो रहा है। मुनस्यारी के शीर्ष में स्थित खलिया टॉप तक हिमपात हो चुका है। वहीं बागेश्वर जिले के कपकोट में हल्की बूंदाबांदी और पिडर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।