Chamoli News: कर्णप्रयाग में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूयूआई के सभी प्रत्याशियों को मिली जीत, शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न
चुनाव अधिकारी डा.आरसी भट्ट ने बताया कर्णप्रयाग कालेज में छात्र संघ चुनाव में संपन्न हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर प्रीतम सिंहउपाध्यक्ष पद पर सलोनी सचिव पद पर राहुल धुनियाल एवं सहसचिव पद पर प्रमोद सिंह विजयी रहे। प्रीतम सिह को 603 मत मिले जबकि एबीवीपी की प्रत्याशी भारती को 203 मतों पर संतोष करना पड़ा। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजयी रही...

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग कालेज में छात्र संघ चुनाव में संपन्न हुए मतदान में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। मतदान परिणाम के बाद कालेज परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ, जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ कर्णप्रयाग, गौचर, लंगासू आदि स्थानों पर जुलूस निकाला।
चुनाव अधिकारी डा.आरसी भट्ट ने बताया अध्यक्ष पद पर प्रीतम सिंह,उपाध्यक्ष पद पर सलोनी, सचिव पद पर राहुल धुनियाल एवं सहसचिव पद पर प्रमोद सिंह विजयी रहे। प्रीतम सिह को 603 मत मिले जबकि एबीवीपी की प्रत्याशी भारती को 203 मतों पर संतोष करना पड़ा।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजयी रही सलोनी को 490 और महक बिष्ट को 271, सचिव पर राहुल कुमार 550 और तुषार रस्तोगी 250, सहसचिव पर प्रमोद सिह423 और यशखंडूडी को 344 मतों पर संतोष करना पड़ा। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी संतोषी, विवि प्रतिनिधि पर आयुष नेगी और कार्यकारिणी सदस्य पर एकल नामांकन के चलते निर्विरोध चुनाव हुआ।
चुनाव अधिकारी ने की परिमाणों की घोषणा
चुनाव अधिकारी डा. रमेश भट्ट ने मतगणना पूर्ण होने के बाद परिणामों की घोषणा की। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनायें दी। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वह कालेज के उन्नयन और विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह व थानाध्यक्ष देवेन्द्र रावत के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती महाविद्यालय परिसर में रही। जिससे शांतिपूर्ण ढंग से छात्र संघ चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया। प्राचार्य ने पुलिस प्रशासन व महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो.भारती सिंघल, डा.मानवीरेन्दर कंडारी,डा.इंद्रेश कुमार पाण्डेय, डा. हरीश रतूड़ी व डा.राधा रावत आदि मौजूद रहे। 1700 छात्रसंख्या वाले महाविद्यालय में आज संपन्न चुनाव में 822 छात्र-छात्राओं ने मतदान में भाग लिया जिसमें से 716 मत वैध और 106 मत अवैध भी पड़े।
शेशांत देवराड़ी अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट महासचिव निर्वाचित
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्रसंघ चुनाव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराए गए। मतदान सुबह या 8:00 से 1:00 तक चला 2:00 बजे बाद मतगणना हुई 3:00 चुनाव का नतीजे घोषित किए गए। इस बीच विजयी छात्र प्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय परिसर से लेकर तलवाड़ी बाजार में जुलूस निकाला और आतिशबाजी की।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी में खत्म हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव कोषाध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सभी पदों पर एबीवीपी ने परचम लहराया। कॉलेज में हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिाय मतगणना आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शेशांत देवराड़ी विजयी रहे।
इन प्रत्याशी को इतने मत हुए प्राप्त
मतगणना के प्राप्त आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार (एनएसयूआई ) को 68 और शेशांत देवराड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशी क 263मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर अशोक कुमार को 68 मतों से संतोष करना पडा। महासचिव पद राजेन्द्र बिष्ट 233 और पर देवेश बिष्ट (एनएसयूआई) को 87 मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार, सह सचिव पद पर शुभम देवराडी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर लक्ष्मण नेगी एबीवीपी तथा उपाध्यक्ष पद पर दमयंती एबीवीपी निर्विरोध निर्वाचित हुए प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह ने विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों ने शहर में जुलूस निकाला। मतदान के दौरान थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए।
ये रहे विजयी
गैरसैंण में छात्रसंघ चुनाव शांतीपूर्ण संपन्न हुए। यहां अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रकाश खत्री विजयी रहे।उपाध्यक्ष पर अंजली, सचिव पर ममता, सहसचिव पर सौरभ और विवि प्रतिनिधि पर प्रियंका सभी एबीवीपी समर्थक विजयी रहे।
स्व. मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ मींग में अध्यक्ष पद पर रविन्द्र सिह, उपाध्यक्ष पर पल्लवी, सचिव पर मुकेश सिह, सहसचिव पर संजना सभी एबीवीपी समर्थक विजयी रहे। जबकि कोषाध्यक्ष पर तनुजा एबीवीपी निर्विरोध और विवि प्रतिनिधि प्रियांशु एनएसयूआई निर्विरोध निर्वाचित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।