Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indo China Border: चीन सीमा पर वायुसेना सतर्क, गौचर हेलीपैड पर जवान कर रहे अभ्यास

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2020 08:35 AM (IST)

    रत-चीन तनाव के बीच उत्तराखंड में भी चीन सीमा पर सेना और वायुसेना सतर्क है। उत्तरकाशी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर सीमा का जायजा ले रहे हैं। वहीं चमोली जिले के गौचर में सेना के जवान हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे उतरने और चढ़ने का अभ्यास कर रहे हैं।

    Hero Image
    गौचर हेलीपैड पर जवान कर रहे अभ्यास।

    गौचर(चमोली), जेएनएन। लद्दाख में चल रहे भारत-चीन तनाव के बीच उत्तराखंड में भी चीन सीमा पर सेना और वायुसेना सतर्क है। उत्तरकाशी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर सीमा का जायजा ले रहे हैं। वहीं, चमोली जिले के गौचर में सेना के जवान हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे उतरने और चढ़ने का अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में चीन से सटी 345 किलोमीटर लंबी सीमा में से करीब 90 किलोमीटर चमोली जिले में है। सीमा का यह भाग सर्वाधिक संवेदनशील है। जिले की मलारी घाटी में स्थित बाड़ाहोती में चीन वर्ष 2014 से 2018 तक 10 बार घुसपैठ कर चुका है। हालांकि  हर बार उसके मंसूबों को अग्रिम मोर्चे पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने नाकाम कर दिया। 

    लद्दाख में भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के बाद उत्तराखंड में भी अग्रिम चौकियों पर तैनाती बढ़ाई गई है। इसके अलावा सेना के जवान अभ्यास भी कर रहे हैं। जवानों को एमआइ -26 और एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे उतरने और चढऩे में पारंगत बनाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों अनुसार तीन-चार दिन से यह अभ्यास किया जा रहा है। इन दिनों पुलिस तैनात कर हेलीपैड की ओर आवाजाही बंद कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Indo China Border: सीमा को अभेद्य बनाने में जुटी वायु सेना, AN-32 की पांच बार लैंडिंग

    पूर्वी लद्दाख में चीन ने की ओर से हुई थी हिंसक झड़प 

    वहीं, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर से की गई हिंसक झड़प के बाद से सीमांत जनपद उत्तरकाशी के बॉर्डर पर भी सेना अलर्ट मोड में आ गई। चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार है। उत्तरकाशी जिले में भी सेना किसी तरह की चूक नहीं चाहती है। भारत-चीन की 345 किलोमीटर लंबी सीमा उत्तराखंड में है। इसमें उत्तरकाशी में करीब 122 किलोमीटर लंबी सीमा है। इस सीमा पर चौकसी की जिम्मेदारी आइटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के पास है। 

    यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर भरी उड़ान