रेल लाइन निर्माण के लिए लगा देंगे पूरी दम
जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के लिए संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 25
जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के लिए संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 25वें दिन भी जारी रहा। रेल आंदोलनकारियों ने कहा कि वे रेल लाइन के लिए पूरी दम लगा देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रेल लाइन के लिए कतई गंभीर नहीं है।
तहसील प्रांगण में रेल संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन शनिवार को जारी रहा। सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजी शासनकाल 1882 से टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन प्रस्तावित है। 1912 में पहली बार सर्वे भी हुई। लेकिन आजाद भारत की सरकारों ने रेल लाइन पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली केंद्र सरकार ने रेल लाइन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया, लेकिन उसके बाद बजट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार पंचेश्वर बांध का निर्माण कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि बांध बनने के बाद रेल लाइन का मासला खटाई में पड़ सकता है। आंदोलनकारियों ने कहा कि 2006, 2009, 2010, 2011 और 12 में रेल लाइन की सर्वे भी हुई। सभा में आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि वे रेल लाइन के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे। यदि केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द रेल लाइन को हरीझंडी नहीं दी तो दिल्ली जंतर-मंतर पर आंदोलन किया जाएगा। क्रमिक अनशन में शनिवार को 75 साल के सज्जन लाल साह, 68 साल के खड़क राम आर्य बैठे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नीमा दफौटी, डीआर आर्य, सोवन ¨सह, दीवान ¨सह, सोबन ¨सह, दीवान ¨सह, पावर्ती पाठक, सरस्वती गैलाकोटी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।