Guldar Terror in Bageshwar: कत्यूर घाटी में गुलदार का आतंक, लोगों में दहशत; वन विभाग से की ये मांग
Guldar Terror in Bageshwar इन दिनों बागेश्वर में गुलदार का आतंक है। कत्यूर घाटी के दर्जनों गांवों में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है। गुलदार सायं होते ही घरों में आ रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। गुलदार की वजह से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है।

संवाद सूत्र, गरुड़। उत्तराखंड के कई गांवों में गुलदार के आतंक से जनता परेशान है। गुलदार ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आ रहे हैं और इंसानों या जानवरों को निशाना बना रहे हैं। अब बागेश्वर में एक बार फिर से गुलदार का आतंक देखने को मिला है।
कत्यूर घाटी के दर्जनों गांवों में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है। गुलदार सायं होते ही घरों में आ रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
इन इलाकों में गुलदार कर रहे हमला
कत्यूर घाटी के अणा, माल्दे, सिटोली, लोहारचौरा, ह्वील-कुलवान, द्योनाई, धैना, ढुकुरा, लौबांज, अमोली, दुदीला, मटेना, लोहारी, बाड़ीखेत, सिल्ली, कौलाग, रतमटिया, तिलसारी, गोमती घाटी, लाहुर घाटी समेत दर्जनों गांवों में इन दिनों गुलदार ने काफी आतंक मचा दिया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस जिले के गांवों में गुलदार का आतंक, अक्सर लग जाता है कर्फ्यू; शाम ढलते ही हो जाते हैं वीरान
दहशत में हैं ग्रामीण
गुलदार सायं होते ही घरों के पास आ जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण सायं होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीण गुलदार को भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं।सुबह फिर गुलदार घरों के आंगन में आ धमक रहा है।जिससे ग्रामीण बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं।
वन विभाग से कर रहे पकड़ने की मांग
क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला दत्त तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता हेम चंद्र पांडे, महेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, गोपाल दत्त जोशी, भूपाल सिंह, दिनेश जोशी, सुरेंद्र सिंह, सुरेश जोशी, गिरीश खोलिया, रमेश राम आदि ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।