Maha Ashtami 2023: महाअष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता, कन्याभोज व माता के कार्यक्रम हुए आयोजित
Maha Ashtami 2023 शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता रहा और घंटे-घड़ियाल नारियल चुनरी आदि मां को चढ़ाई गई। घरों और मंदिरों में बोया हरेला देवी-देवताओं को चढ़ा। कठायतबाड़ा में आयोजित नवरात्र में देवी के डांगर तीन पहरों में अवतरित हुए और आटे से बना भैंसा चढ़ाया गया। रविवार को नगर सहित क्षेत्र भर के मंदिरों पर धार्मिक आयोजन किए गए।

जाटी, बागेश्वर। Maha Ashtami 2023: शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता रहा और घंटे-घड़ियाल, नारियल, चुनरी आदि मां को चढ़ाई गई। घरों और मंदिरों में बोया हरेला देवी-देवताओं को चढ़ा। कठायतबाड़ा में आयोजित नवरात्र में देवी के डांगर तीन पहरों में अवतरित हुए और आटे से बना भैंसा चढ़ाया गया। रविवार को नगर सहित क्षेत्र भर के मंदिरों पर धार्मिक आयोजन किए गए।
नवरात्र के मौके पर प्रतिदिन देवी मंदिरों में विशेष पूजा आराधना की गई। वहीं, अष्टमी के विशेष महत्व वाले दिन कन्याभोज एवं माता पूजन के कार्यक्रम आयोजित हुए।
आठ दिनों से धर्ममय रहा क्षेत्र
नवरात्र के मौके पर लगातार आठ दिनों से पूरा क्षेत्र धर्ममय रहा। प्रतिदिन माता मंदिरों पर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के आयोजन किए जा रहे हैं। चंडिका मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने मां को खुश करने के लिए नारियल, चुनरी, घंटे आदि चढ़ाए। वहीं, कठायतबाड़ा मां भगवती मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, हीरा बल्लभ भट्ट, मोहन चंद्र पांडे, ईश्वर दत्त पांडे, पृथ्वी पांडे, शंकर दत्त पांडे, आनंद मेहता, प्रेम सिंह हरड़िया, जगदीश पांडे आदि उपस्थित थे। उधर, कपकोट, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी और शामा तहसीलों में स्थित देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई।
कोट भ्रामरी मंदिर में पूजा को उमड़े श्रद्धालु
श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा व अटूट आस्था का प्रतीक प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मंदिर में नवरात्र की अष्टमी को दूरदराज इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां से मन्नतें मांगी। अष्टमी को सुबह होते ही कोट मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। नवरात्र व्रतधारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर देवी भगवती को हरेला और नारियल चढ़ाया। साथ ही मां से सुख-शांति की कामना की। मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लाइन लगानी पड़ी।
इस मौके पर विभिन्न गांवों से आए यजमानों ने अपने कुल पुरोहित से पाठ कराया। विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान पुजारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी, पप्पू तिवारी, चंद्रशेखर त्रिपाठी ने पूजा संपन्न कराई।
यह भी पढ़ें - Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र पर बागेश्वर में देवी व दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन, फूलों से सजा पूजा पंडाल
यह भी पढ़ें - Maha Ashtami 2023: तीर्थनगरी में आस्था व उल्लास के साथ मनाई गई महाअष्टमी, अष्टमी पर माता स्वरूपा कन्याओं का हुआ पूजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।