शाम होते इस गांव की ओर आता है गुलदार, डरे हुए हैं ग्रामीण
बागेश्वर के कई गांव में इन दिनों में गुलदार (तेंदुए) का आतंक बना हुआ है। शाम होते ही गुलदार गांव की ओर आ रहे हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं।
बागेश्वर [जेएनएन]: नगर मे इन दिनों गुलदार (तेंदुए) का आतंक बना हुआ है। गुलदार कई पालतू मवेशियो को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
शनिवार की रात थापली व जौलकांडे के जंगलों में रात भर गुलदार की दहाड़ से ग्रामीण परेशान रहे। नगर के कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा समेत आरे व अमसरकोट, जौलकांडे, बिलौना आदि गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सायं होते ही गुलदार आबादी की ओर आ रहा है। गत दिनों बागेश्वर महाविद्यालय के परिसर में गुलदार के दिन दहाड़े घुसने के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई है।
पढ़ें: बच्चे को तेंदुए के जबड़े से बचाया, मिलेगा वीरता पुरस्कार
बताया कि गुलदार अब तक कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गस्याल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक खेतवाल, सुरेश खेतवाल ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। उधर, गरुड़ के मटेना, कौसानी, पिंगलकोट, डंगोली क्षेत्रो में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।