Pindari Glacier Adventure Tour : कुमाऊं कमिश्नर करेंगे साहसिक यात्रा, कल से इस ग्लेशियर के लिए शुरू होगा सफर
Pindari Glacier Adventure Tour कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस ग्लेशियर के प्रचार प्रसार और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। वह पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा शनिवार से प्रारंभ करेंगे। इसके लिए वह यहां देर रात पहुंच गए।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : Pindari Glacier Adventure Tour : कुमाऊं कमिश्नर आईएएस अधिकारी दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) भी अब पिंडारी ग्लेशियर (Pindari Glacier) की साहसिक यात्रा करेंगे। वह इसके लिए शनिवार को रवाना होंगे। अपनी इस साहसिक यात्रा को लेकर कमिश्नर दीपक रावत बागेश्वर पहुंच चुके हैं।
ट्रैक आफ ईयर घोषित है पिंडारी
पिंडारी ग्लेशियर को इस वर्ष ट्रैक आफ ईयर (Trek of the year 2022) घोषित किया है। इसी के मद्देनजर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस ग्लेशियर के प्रचार प्रसार और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। वह पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा शनिवार से प्रारंभ करेंगे। इसके लिए वह यहां देर रात पहुंच गए। लोनिवि गेस्ट हाउस से शनिवार सुबह वाहन के जरिए जिले के अंतिम गांव खाती को प्रस्थान करेंगे।
पर्यटकों को रिझाने की कोशिश करेंगे कमिश्नर
कुमाऊं कमिशनर की यह यात्रा कई मायनों में पर्यटकों को रिझाने की कोशिश भी करेगी। दीपक रावत लोनिवि गेस्ट हाउस से शनिवार की सुबह पिंडारी ट्रैक को रवाना होंगे। वह रास्तों, सड़कों और पिंडारी क्षेत्र के विकास पर भी नजर रखेंगे।
35 आदि कैलास यात्रियों का वायु सेना ने किया रेस्क्यू, नहीं कर सके दर्शन, फिर भी जताई खुशी
एेसे रहेगा यात्रा का कार्यक्रम
- पहले दिन वह द्ववाली और रविवार को वह फुरकिया पहुंचेंगे।
- 17 अक्टूबर को फुरकिया से पिंडारी जीरो प्वाइंट पर होंगे। उसी दिन वापसी होगी।
- 18 को उनकी जिला मुख्यालय पहुंचने का प्लान होगा।
- सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और अपर जिलाधिकारी देखेंगे।
ट्रैक रूट का लेंगे जायजा
इधर, जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि ट्रैक रूट को लेकर उनका भ्रमण है। वह ट्रैक रूट देखेंगे और संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। उधर, जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट ने बताया कि आयुक्त कुमाऊं देर शाम तक जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं। वह नैनीताल से अपराह्न लगभग 12.30 बजे रवाना हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।