किराने की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान राख
बागेश्वर में एक किराने की दुकान में सुबह आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
बागेश्वर, [जेएनएन]: सरयू पुल के समीप एक किराने की दुकान में आज तड़के भीषण आग लग गई। इससे दुकान में रखा पांच लाख से अधिक सामान राख हो गया।
पुलिस के अनुसार, सरयू पुल के समीप बृजेश साह की किराने की दुकान है। आज सुबह करीब पांच बजे दुकान में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने बताया कि आग से करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम के देर से पहुंचने पर लोगों की उनसे झड़प भी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।