Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे ने जहर पिया, अस्पताल में भर्ती; पिता की गम में मौत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 07 Feb 2018 09:02 PM (IST)

    बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के एक गांव में बेटे के जहर पीने के सदमे से पिता की मौत हो गर्इ। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है।

    बेटे ने जहर पिया, अस्पताल में भर्ती; पिता की गम में मौत

    v style="text-align: justify;">बागेश्वर, [जेएनएन]: बेटे के जहर पीने की खबर मिलते ही पिता को इतना सदमा लगा कि उनकी मौत हो गई। बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से गांव में शोक की लहर है। 
    घटना बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के फरसाली पल्ली गांव की है। जहां हिमांशु गोस्वामी(24वर्ष) पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। रात को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे आनन-फानन में कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
    जैसे ही उसके पिता कमल गिरी(53) को इसका पता चला उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल रवाना हुए, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 
    कमल गिरी के तीन बेटे हैं। इनमें हिमांशु सबसे छोटा है। उसके दो भाई किशन और पूरन दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जबकि हिमांशु बेरोजगार था। उसके लिए पिता और भाइयों ने एक वाहन भी खरीदा था। कपकोट के थाना प्रभारी एसपी रायपा ने बताया कि जहर पीने के मामले की जानकारी मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें