बागेश्वर में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत
कपकोट थाना अंतर्गत रिखाड़ी गांव में मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। वाहन में और कोई सवार नहीं था।
बागेश्वर, [जेएनएन]: कपकोट थाना अंतर्गत रिखाड़ी गांव में मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। वाहन में और कोई सवार नहीं था।
भनार गांव निवासी हुकुम सिंह कोरंगा (35 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह मैक्स वाहन से जा रहा था। रिखाड़ी के पास लोहारखेत-मुनार रोड पर असंतुलित होकर वाहन 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: पार्किंग में सो रहे दो युवकों को वाहन ने कुचला, एक की मौत
दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे वाहन से चालक को बाहर निकाला। उसे एंबुलेंस के जरिये कपकोट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल
यह भी पढ़ें: टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।