Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल‍िक की जान बचाने के ल‍िए गुलदार से ​​भिड़ गया कुत्ता, खुद जख्‍मी होकर बचाई पर‍िवार की जान

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:04 AM (IST)

    बागेश्वर में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी को जान पर खेलकर साबित कर दिया। आंगन में बैठे परिवार के लोगों की ओर हमला करने गुलदार बढ़ा तो कुत्ता ढाल बन गया। गुलदार से हुई ​भिड़त के दौरान कुत्ता भी जख्मी हो गया। साथ ही गुलदार को भागने में विवश कर दिया। लगातार गुलदार की हमले की घटनाओं ने नगर से लोगों में दहशत बनी हुई है।

    Hero Image
    गुलदार से हुई ​भिड़त में कुत्ता भी हुआ जख्मी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। कुत्ते को सबसे वफादार यूं ही नहीं कहा जाता है। बागेश्वर नजर में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी को जान पर खेलकर साबित भी कर दिया। आंगन में बैठे परिवार के लोगों की ओर हमला करने गुलदार बढ़ा तो कुत्ता ढाल बन गया। गुलदार से हुई ​भिड़त के दौरान कुत्ता भी जख्मी हो गया। साथ ही गुलदार को भागने में विवश कर दिया। वहीं, लगातार गुलदार की हमले की घटनाओं ने नगर से लोगों में दहशत बनी हुई है। वह रात को कनस्तर बजाकर गुलदार को भगा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मंडलसेरा उत्तरी वॉर्ड के पल्ला बानरी में दान सिंह पुत्र प्रेम सिंह का परिवार रहता है। बुधवार की देर शाम परिवार के लोग आंगने में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक गुलदार आंगन में पहुंच गया। गुलदार घरवालों पर हमला करता, इससे पहले ही दान सिंह के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

    गुलदार को देख परिवार के लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए घर के भीतर की ओर भागे। वहीं, गुलदार से टक्कर लेने के दौरान कुत्ता जख्मी भी हो गया। उसके गले और पीठ में गुलदार के दांत लगे हैं।

    गुलदार के हमले से दहशत में हैं लोग

    नगर में आए दिन गुलदार के हमले सामने आ रहे हैं। गांव के लोग रातभर कनस्तर बजाकर गुलदार को भगा रहे हैं। दान सिंह ने बताया कि घर में छोटे बच्चे हैं। महिलाएं तथा बुजुर्ग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वन विभाग को भी सूचित किया गया है।

    लोगों को बरतनी होगी सावधानी

    सभासद कैलाश आर्य, कमला देवी, कुंदन गिरी, जगदीश, उमा देवी, नीमा देवी ,चंपा देवी, धनुली देवी आदि ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि ट्रैप कैमरा लगाया जाएगा। गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को भी सावधानी बरतनी है।

    घर के समीप गुलदार ने गाय को बनाया निवाला, दहशत

    उधर, अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के पणकोट समेत आसपास गुलदार का आतंक बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में खौफ है। बीते बुधवार सुबह घर से 100 मीटर दूरी पर गुलदार ने पणकोट गांव निवासी अमृता देवी के गाय को निवाला बना दिया। सुबह-सुबह ही गुलदार के आबादी क्षेत्र में गाय को निवाला बनाने से ग्रामीणों में खौफ है। ग्रामीणों ने शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: Nainital आने वाले पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा भार, शहर के अंंदर वाहन लाने पर देना होगा टैक्‍स

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: मौसी के घर आई 11 साल की मासूम से दुष्कर्म, नशे में मौसा ने की दरिंदगी की सभी हदें पार

    comedy show banner
    comedy show banner