Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar News: कपकोट में भालू की दहशत, भेड़ चराने गए अधेड़ पर बोला हमला, चेहरे और पैरों पर गंभीर जख्म

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 05:59 PM (IST)

    Bageshwar News कपकोट के गांव भनार निवासी शेर सिंह जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे थे। एकाएक वहां भालू धमक गया। वह सीधे उन पर झपट पड़ा और चेहरे और पैरों पर हमला करते हुए अपने दांतों से काट खाया।

    Hero Image
    घटना के बाद अन्य ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर : Bageshwar News: पहाड़ी इलाकों के गांवों में वन्य जीवों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक गुलदार के आतंक से जूझ रहे इन गांवों में अब भालू भी खतरा बनता जा रहा है। भालू के हमले की ताजा घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। लोगों वन विभाग से कार्यवाही की मांग करते हुए वन्य जीवों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेड़ चराने के दौरान हुआ हमला

    मामला कपकोट तहसील का है, जहां जंगल में भेड़ चराने गए एक अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया। इससे अधेड़ गंभीर रूप में घायल हो गया। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए अधेड़ को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद अन्य ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

    चेहरे और पैरों पर आए गंभीर जख्म

    कपकोट तहसील के सुदूरवर्ती गांव भनार निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह पुत्र भीम सिंह जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे थे। एकाएक वहां भालू धमक गया। वह सीधे उन पर झपट पड़ा और चेहरे और पैरों पर हमला करते हुए अपने दांतों से काट खाया। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने शेर सिंह को बमुश्किल भालू के चंगुल से बचाया। लहुलूहान हालत में घायल को स्वजन जिला अस्पताल लाए।

    यह भी पढ़ें : बागेश्वर जिले में ततैयों ने घर में खेल रहे भाइयों पर किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

    हायर सेंटर किया गया रेफर

    डा. नसीम अहमद ने बताया कि भालू ने गहरे जख्म दिए हैं। घायल की हालत बिगड़ रही है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट आदि ने वन विभाग से घायल के उपचार के लिए धनराशि प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि घायल बेहद गरीब है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।