Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar Weather Update: भारी बारिश से तरबतर हुआ बागेश्वर, सरयू-गोमती नदियों का जलस्तर बढ़ा; 18 रास्ते बंद

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:44 AM (IST)

    बागेश्वर जिले में लगातार मूसलाधार वर्षा से 18 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। सरयू और गोमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे बाजार में सन्नाटा है। कपकोट में 38 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में जलभराव है। वर्षा के कारण कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Bageshwar Weather Update: भारी बारिश के कारण बागेश्वर का जनजीवन अस्त-व्यस्त

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। जिले में रविवार शाम से मूसलधार वर्षा जारी है। जिसके कारण 18 मोटर मार्ग बंद हैं। सरयू तथा गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक कपकोट में 38, बागेश्वर 23 तथा गरुड़ में 21 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमालयी गांवों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। जबकि नगर पालिका क्षेत्र में मंडलसेरा तथा सैंज में जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। लाेग परेशान हैं तथा बिजली, पानी का संकट भी बना हुआ है। इधर, वर्षा के कारण कक्षा एक से लेकर 12वीं तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।

    उधर, कपकोट के पौंसारी में राहत बचाव के कार्य में भी वर्षा के कारण खलल पैदा हो गया है। खाईजर में बहे दो लोगों की तलाश में लगी एसडीआरएफ की टीम भी काम नहीं कर पा रही है। उन्हें वर्षा रुकने का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, केदारनाथ मार्ग पर हादसा; 5 जिलों में रेड अलर्ट