Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, केदारनाथ मार्ग पर हादसा; 5 जिलों में रेड अलर्ट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:32 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन से कई मार्ग बाधित हैं और केदारनाथ जा रहे यात्रियों के वाहन पर मलबा गिरने से दो की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में बिजली पानी और संचार सेवाएं बाधित हैं।

    Hero Image
    बोलेरो गाड़ी के ऊपर गिरा बोल्डर। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पांच जिलों में रेड अलर्ट के बीच उत्तराखंड में सुबह से वर्षा का क्रम जारी है। जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहे हैं। इसके चलते दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

    प्रदेश के सभी जिलों में 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। केदारनाथ दर्शन को जा‌ रहे यात्रियों के बोलेरो वाहन पर सोमवार सुबह सोनप्रयाग से मुनकटिया के बीच पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वर्षा के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बागेश्वर के आपदाग्रस्त पौंसरी में बिजली, पानी, सड़क, संचार सेवा पटरी से उतर गई हैं। टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग लगाकर चौथे दिन भी बंद है।

    पूर्णागिरि धाम जाने वाला ककरालीगेट-ठुलीगाड़-भैरव मंदिर और धूनाघाट-भिंगराडा-रीठा दो राज्य मार्ग बंद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल के बीच शारदा बैराज पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

    ऊधमसिंह नगर के खटीमा में धौरा नाला उफनाने से देर रात 43 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। सोमवार सुबह 19 परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए। एसडीआरएफ की टीम ने 17 को रेस्क्यू कर लिया है, दो परिवार अभी फंसे हैं।

    चमोली जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाले हाईवे पर मलारी नीति में तमक नाले बने पुल के रविवार को बह जाने से सेना और आइटीबीपी के जवानों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर बारिश से देहरादून में बाढ़ जैसे हालात, हाईवे पर फंसी कार