बागेश्वर: सुअर व बंदर के बाद अब कैटरपिलर से परेशान किसान, मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हरी सब्जियां; खेत में ही हो रही खराब
Caterpillar Attack उत्तराखंड में सुअर बंदर और गुलदार के आतंक के बाद अब किसानों के लिए कैटरपिलर परेशानी का सबब बनी है। वह हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रही है। कीट का रंग सब्जी की तरह हरा होने से किसान अनुमान भी नहीं लगा पा रहे हैं जिसके कारण हरी सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं। किसान जहां सरकारी मदद के लिए इंतजार करते हैं।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर। Caterpillar Attack: उत्तराखंड में सुअर, बंदर और गुलदार के आतंक के बाद अब किसानों के लिए कैटरपिलर परेशानी का सबब बनी है। वह हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रही है। कीट का रंग सब्जी की तरह हरा होने से किसान अनुमान भी नहीं लगा पा रहे हैं, जिसके कारण हरी सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
किसान जहां सरकारी मदद के लिए इंतजार करते हैं। वहीं, प्रकृति उनका सहयोग नहीं दे रही है। जिले में बंदर और सुअरों का आतंक है। अब कैटरपिलर ने नई समस्या पैदा कर दी है। लाही, हरी मिर्च, पालक, पिनालू, बंद और फूल गोभी आदि को यह कीट नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे हरी सब्जियां खेत में ही खराब होने लगी हैं। इससे पूर्व पत्तियां गायब हो रही हैं।
कैटरपिलर से बचने के लिए गोमूत्र का इस्तेमाल कर रहे इस्तेमाल
किसान इस कीट से बचने के लिए गोमूत्र का उपयोग कर रहे हैं लेकिन उससे लाभ नहीं मिल रहा है। सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी ने बताया कि सब्जियों का निरीक्षण किया। पत्तियों पर एक हरे रंग का कीट है। जो कि दो इंच लगभग की टहनी की तरह ही दिख रहा है। यह कैटरपिलर है।
काश्तकारों की सब्जी बचाने का प्रयास
बागेश्वर जिला उदयान अधिकारी आरके सिंह के अनुसार, कई जगहों से कैटरपिलर की शिकायत आ रही है। इस संबंध में सभी किसानों को जागरूक करने के आदेश दिए हैं। प्रत्येक केंद्रों को रसायन उपलब्ध करा दिया गया है। काश्तकारों की सब्जी बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।